वीकेंड लॉकडाउन की पूर्ण अनुपालना सुनिश्चित करवाई जाएगी : सुरेंद्र ठाकुर

--Advertisement--

Image

नूरपुर, देवांश राजपूत:

एसडीएम डॉ सुरेंद्र ठाकुर ने जानकारी दी है कि प्रदेश सरकार तथा ज़िला प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत शनिवार तथा रविवार को लागू वीकेंड लॉकडाउन की उपमंडल में पूर्ण अनुपालना सुनिश्चित करवाई जाएगी।

इस दौरान रोज़ाना जरूरत की वस्तुओं जैसे फल-सब्ज़ी तथा दूध की दुकानों के अतिरिक्त मेडिकल स्टोर(फार्मेसी) खुले रहेंगे जबकि मिठाइयों तथा दूध से बनी वस्तुओं को बेचने वाली कन्फेक्शनरी शॉप्स सहित अन्य सभी दुकानें बंद रहेंगी।

उन्होंने बताया कि इस दौरान सरकारी तथा प्राइवेट अस्पताल, पशु चिकित्सालय, दवाई उद्योग, फ़ूड प्रॉसेसिंग यूनिट्स सहित अन्य आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी। उन्होंने बताया कि इस अवधि में होटल खुले रहेंगे जबकि रेस्टोरेंट,ढाबे तथा भोजनालय पूरी तरह से बंद रहेंगे। उन्होंने बताया कि ज़िला में जारी रात्रि कर्फ्यू के आदेश यथावत जारी रहेंगे।

सुरेन्द्र ठाकुर ने बताया कि इस माह शादियों के काफी मुहूर्त हैं जिसके लिए स्थानीय प्रशासन द्वारा लगभग 300 ऑनलाइन स्वीकृतियां जारी की गई हैं । जिसके लिए प्रशासन द्वारा शादी समारोहों पर निगरानी रखने के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं ।

उन्होंने सभी आयोजकों सहित मैरिज पैलेस संचालकों से कोविड प्रोटोकॉल के तहत निर्धारित नियमों की पूर्ण अनुपालना करने को कहा है। उन्होंने कहा कि शादी के लिए बुलाए गए सभी कैटरर, रसोईयों तथा वेटर के आरटी पीसीआर टेस्ट करवाना बेहद जरूरी हैं। उन्होंने शादी वाले परिवारों से समारोह के तीन-चार दिनों के पश्चात कोविड़ के टेस्ट करवाने का भी आग्रह किया है।

एसडीएम ने कोरोना संक्रमण को रोकने के दृष्टिगत लगाए जा रहे वीकेंड लॉकडाउन के दौरान व्यापार मंडल नूरपुर तथा जसूर के पदाधिकारियों सहित सभी लोगों से सहयोग की अपील की है।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

स्कूल गई छात्रा को डरा धमकाकर मेले में ले गया युवक, फिर की अश्लील हरकत

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले से बेहद शर्मनाक...

अमेरिकी तटरक्षक बल की हिरासत से छूटे हिमाचल के रक्षित चौहान, 20 दिनों बाद बेटे की आवाज सुन भावुक हुए परिजन

हिमखबर डेस्क अमेरिकी तटरक्षक बल ने उत्तरी अटलांटिक महासागर में...

रील के चक्कर में रियल झटका: फोरलेन पर स्टंटबाजी पड़ी महंगी, 18,500 का कटा चालान

हिमखबर डेस्क  सोशल मीडिया की जादुई दुनिया में चंद 'लाइक'...

मौत के मुंह में फंसे इंजीनियराें के लिए देवदूत बने ग्रामीण, 4 फुट बर्फ के बीच ऐसे बचाई जान

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले में कुदरत का...