हिमखबर डेस्क
कांगड़ा एयरपोर्ट विस्तारीकरण से पहले हवाई अड्डे की ग्रेडिंग अपग्रेड हो गई है। इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनने से पहले ही कांगड़ा एयरपोर्ट ग्रेड फोर से ग्रेड थ्री में आ गया है। अब एयरपोर्ट की सुविधाओं में भी बड़ा इजाफा होगा। यात्रियों की आवाजाही बढऩे के चलते कांगड़ा हवाई अड्डे का स्तर एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने बढ़ा दिया है।
आने वाले समय में यहां अब एक साथ दो की जगह तीन जहाज खड़े करने की प्रक्रिया भी शुरू होगी। सूर्योदय से सूर्यास्त तक यात्रियों को सुविधा देने के प्लान पर अथॉरिटी पहले ही काम कर रही है। कांगड़ा एयरपोर्ट पर न केवल हवाई सेवाओं में वृद्धि होगी, बल्कि यहां पर अब सुविधाएं भी पहले की अपेक्षा अधिक होने वाली हैं।
यात्रियों की सालाना संख्या में इजाफा होने के चलते एयरपोर्ट अथॉरिटी ने इस अड्डे को लेवल तीन में ला दिया है। इससे ऑपरेशन एरिया भी बढ़ेगा, यहां कर्मचारियों की संख्या में भी इजाफा होगा। पैसेंजर ट्रैफिक बढऩे के बाद सुविधाओं को बढ़ाना भी लाजमी है। अब एयरपोर्ट पर डिपार्चर हॉल और सिक्योरिटी होल्ड एरिया जहां चेक इन के बाद यात्रियों को बिठाया जाता है, उसकी कैपेस्टी भी 100 से बढ़ाकर 150 की जा सकती है।
कांगड़ा एयरपोर्ट पर मौजूदा समय में मात्र दो ही जहाज खड़े किए जा सकते हैं, लेकिन भविष्य में यहां तीसरा विमान भी खड़ा हो सके, इसके लिए प्रक्रिया चल रही है। ऐसे में कांगड़ा हवाई अड्डे के विस्तारीकरण से पहले भी यहां सुविधाओं में इजाफा होने की उम्मीद हैं। कांगड़ा से दिन-रात जहाज चलें, इस दिशा में भी भविष्य में सुविधा मिल सकती है। फिलहाल गर्मियों या पर्यटन सीजन में यहां करीब आधा दर्जन फ्लाइट्स और शुरू होंगी।