विश्व रेडक्रॉस दिवस पर जिला स्तरीय रक्तदान शिविर का आयोजन, उपायुक्त ने भी किया रक्तदान

7
--Advertisement--

विश्व रेडक्रॉस दिवस पर जिला स्तरीय रक्तदान शिविर का आयोजन, शिविर में 43 यूनिट रक्त एकत्रित

----Advertisement----

मंडी – अजय सूर्या

जिला रेडक्रॉस सोसाइटी, मण्डी द्वारा आज उप-मंडलाधिकारी (ना.) कार्यालय बल्ह स्थित नेरचौक परिसर में जिला स्तरीय स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला रेडक्रॉस सोसाइटी मण्डी अपूर्व देवगन ने किया।

रेडक्रॉस के संस्थापक जीन हेनरी डुनॉट की जयंती के उपलक्ष्य पर जिला रेड क्रॉस सोसाईटी द्वारा प्रत्येक वर्ष रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष इस दिवस का थीम “मानवता के पक्ष में” है, जिसका उद्देश्य हमारे चारों ओर दयालुता के कृत्यों को प्रोत्साहित करने और उनके वैश्विक प्रभाव को उजागर करने पर बल देना है। इस आयोजन को सफल बनाने में हिम समाज सेवा समिति नेरचौक ने भी महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया।

उपायुक्त ने भी किया रक्तदान

रक्तदान शिविर में उपायुक्त मण्डी अपूर्व देवगन ने भी रक्तदान किया। शिविर में उपायुक्त समेत कुल 43 स्वयंसेवियों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया, जो मानवता के इस पुनीत कार्य में उनकी सक्रिय भागीदारी को दर्शाता है।

इस अवसर पर उपायुक्त ने सभी रक्तदाताओं का उत्साहवर्द्धन किया और कहा कि रक्त हमारे शरीर के वजन का लगभग 7 प्रतिशत होता है। रक्त दान जीवन का उपहार है। मानव रक्त का कोई विकल्प नहीं है और रक्त का कृत्रिम निर्माण नहीं किया जा सकता है।

यह केवल उदार रक्त दाताओं से ही प्राप्त हो सकता है। समाज और मानवता को बचाने के लिए हम सभी को इस नेक कार्य के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने सभी दाताओं को रक्तदान करने तथा अपने साथी भाइयों की मदद करने के लिए उठाए गए नेक कदम के लिए धन्यवाद दिया।

उन्होंने आमजन से आह्वान किया गया कि वे अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान में भाग लें और आज के शिविर में सम्मिलित होने के लिए विभिन्न संगठनों एवं संस्थाओं का भी आभार जताया। उन्होंने आमजन से अनुरोध किया गया कि समय-समय पर आयोजित होने वाले रक्तदान शिविरों में बढ़-चढ कर भाग लें और रेडक्रॉस के मानवसेवा के अभियान में सहभागिता सुनिश्चित करें।

ये रहे उपस्थित

इस अवसर पर अतिरिक्त उप-मंडलाधिकारी (नागरिक), बल्ह स्मृतिका नेगी, रैडक्रॉस सोसायटी के सचिव ओ० पी० भाटिया सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here