धर्मशाला – राजीव जस्वाल
हिमाचल प्रदेश कांगड़ा जिले की धौलाधार की हसीन वादियों में बने सिंथेटिक ट्रैक में करीब डेढ़ माह का कड़ा अभ्यास करने के बाद उत्तर प्रदेश के पैरा एथलीट पुष्पेंद्रा सिंह यूएसए में होने वाली जेवलिन की पैरा वर्ल्ड ग्रांड प्रिक्स-2022 में भाग लेंगे।
प्रतियोगिता 18 मई से 21 मई तक होगी। पुष्पेंद्रा 12 मई को रवाना हो जाएंगे। वह पहले क्रिकेट खेलते थे और उसी में आगे बढ़ना चाहते थे, लेकिन उन्होंने जेवलिन थ्रो में भविष्य देखा।
पुष्पेंद्रा उत्तर प्रदेश के जिला एटा की तहसील अलीगंज के गांव भलोल के रहने वाले हैं। करीब नौ माह पहले स्टेट पैरा जेवलिन थ्रो प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल किया था। पुष्पेंद्रा ने भारत के नंबर वन पैरा एथलीट संदीप चौधरी के राष्ट्रीय रिकॉर्ड को तोड़ा है।
धर्मशाला में अभ्यास के दौरान अच्छा प्रदर्शन करते हुए वर्ल्ड ग्रांड प्रिक्स के लिए क्वालीफाई भी किया है। पैरा एथलीट पुष्पेंद्रा सिंह का कहना है कि कोच अरुण कुमार ही उन्हें इस खेल में लेकर आए।
पुष्पेंद्रा में आगे बढ़ने का जज्बा: अरुण
जेवलिन के अंतरराष्ट्रीय कोच अरुण कुमार ने कहा कि पुष्पेंद्रा में आगे बढ़ने का जज्बा है। धर्मशाला में लगाए गए अभ्यास कैंप में वह पिछले डेढ़ माह से कड़ा अभ्यास कर रहे हैं। धर्मशाला में अभ्यास के दौरान जिला खेल अधिकारी युवा नरेश पाल गुलेरिया ने उनका पूरा सहयोग किया है।