बिलासपुर, सुभाष
हिमाचल प्रदेश के विश्वविख्यात शक्ति पीठ श्री नैना देवी में आज माता रानी की जयंती की धूम है मंदिर को रंग बिरंगी लाइटों फूलों को गुब्बारों से नवविवाहित दुल्हन की तरह सजाया गया है।
पंजाब के पटियाला लुधियाना रोपड़ से आए कारीगरों के द्वारा मंदिर की सजावट का काम बखूबी किया गया है सजावट में जहां पर दो-तीन दिन का समय लगा
वहीं पर पंजाब की समाजसेवी संस्थाओं के द्वारा माता की जयंती के उपलक्ष्य पर मंदिर के आसपास के क्षेत्रों में खान पान की भी उचित व्यवस्था की गई है श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए गरमा गरम स्वादिष्ट व्यंजन जिनमें गरम गजरेला, केसर वाला दूध, गरमा गरम गुलाब जामुन, गरमा गरम टिक्की और कई तरह के स्वादिष्ट व्यंजन परोसे जा रहे हैं
हालांकि कोविड-19 महामारी के चलते मंदिर न्यास के द्वारा पूरी सतर्कता भी बरती जा रही है।मंदिर में श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है और माता की जयंती के शुभ लक्ष्य पर श्रद्धालु मां के दीदार करके अपना जीवन धन्य कर रहे।