हिमखबर डेस्क
सदर थाना ऊना के तहत भड़ोलियां खुर्द में विवाह के मात्र 20 दिन बाद एक नवविवाहिता ने फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतका का मायका पोलियां बीत (हरोली) में है। पीड़िता के पिता ने दामाद और उसकी बहन पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में भीष्म सिंह निवासी पोलियां बीत, हरोली ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी 24 अक्तूबर को रोहित कुमार निवासी भड़ोलियां खुर्द के साथ की थी। आरोप के अनुसार, शादी के अगले ही दिन दंपत्ति के बीच झगड़ा हो गया था। बेटी ने मायके वालों को बताया था कि उसका पति और ननद उसके साथ मारपीट करते हैं।
शिकायत के अनुसार, 13 नवंबर की देर रात दामाद रोहित का फोन आया, जिसमें उसने बताया कि उनकी बेटी ने फंदा लगा लिया है और उसे उपचार के लिए एम्स बिलासपुर ले जाया जा रहा है। चार दिनों तक उपचार चलने के बाद नवविवाहिता की मौत हो गई।
मृतका के पिता का आरोप है कि दामाद और उसकी बहन द्वारा लगातार दहेज के लिए किए जा रहे उत्पीड़न के चलते उनकी बेटी ने यह कदम उठाया। एएसपी ऊना संजीव भाटिया ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है।


