विरासत में सत्ता तो मिल सकती है, पर बुद्धि नहीं, सदन में अखिलेश यादव पर बरसे योगी आदित्यनाथ

--Advertisement--

Image

व्यूरो रिपोर्ट

समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विरासत में सत्ता तो मिल सकती है, मगर बुद्धि को हासिल नहीं किया जा सकता।

बजट सत्र में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान श्री योगी ने शनिवार को नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव पर जम कर प्रहार किए।

दरअसल, योगी आदित्यनाथ प्रयागराज शूटआउट पर बयान दे रहे थे, इस दौरान सीएम ने मुलायम सिंह याद के उस बयान का जिक्र किया, जिसमेें उन्होंने कहा था कि लडक़ों से गलती हो जाती है। इस पर नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव भडक़ गए और चिन्मयानंद पर सवाल पूछ लिया।

जिस नाराज सीएम योगी आदित्यनाथ ने कह दिया किया कि जो शख्स अपने पिता का सम्मान नहीं कर पाया, उन्हें प्रेदश की सुरक्षा पर बात करने में शर्म आनी चाहिए। इस पर सदन में खूब हंगामा हुआ।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में बढते पूंजी निवेश और विकास से नेता प्रतिपक्ष बौखलाये हुये हैं। वह उत्तर प्रदेश के विकास पर गर्व करने के बजाय उसको नकारने को ज्यादा महत्व देते हैं।

उन्होंने कहा कि एक विचारक ने सच ही कहा था कि शक्ति देना आसान है, मगर बुद्धि देना बहुत कठिन है। सरल भाषा में कहूं, तो विरासत में सत्ता तो मिल सकती है, मगर बुद्धि नहीं मिल सकती है।

वास्तव में नेता विरोधी दल यदि गुस्सा कम कर दे तो अपने कार्यकाल में प्रदेश को तो एकजुट नहीं कर पाए, मगर परिवार को एक जुट कर सकते हैं।

योगी ने कहा कि 31 अक्तूबर को सरदार पटेल की जयंती मे जब सारा देश राष्ट्रीय एकता दिवस मना रहा था, उस समय सपा पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना का महिमा मंडन कर रही थी।

इनको राष्ट्र को जोडने और तोडने में अंतर पता नहीं है। इसीलिये कहता हूं शक्ति देना आसान है मगर बुद्धि देना मुश्किल है।

रामचरितमानस में एक चौपाई का अंश है भय बिनु होय न प्रीति का उदाहरण के जरिए श्री योगी ने सपा के वरिष्ठ सदस्य शिवपाल की ओर इशारा करते हुए कहा कि सरकार की उपलब्धियों और अपनी पार्टी की घटती लोकप्रियता से डर कर नेता प्रतिपक्ष ने अपने काका श्री को सम्मान दिया है, तो इससे बेहतर बात और क्या हो सकती है। काका श्री को सम्मान मिलना शुरू हो गया है।

शिवपाल जी को देख कर महाभारत का दृश्य याद आ जाता है। उन्हें बार-बार छला जाता है, मगर आपके संघर्षो की कद्र सपा को नहीं है। आप सरल स्वाभाव के हैं। आपको कई बार विषम परिस्थितियों में देखता हूंं। आपको अपना स्वाभिमान बनाये रखना चाहिए।

इस बीच अखिलेश ने जब शिवपाल की सुरक्षा में कमी की बात कही और कहा कि इतनी चिंता है तो सुरक्षा को पहले जैसा करना चाहिए, इस पर योगी ने कहा कि आपकी सिफारिश मिली है तो इस पर अवश्य विचार होगा और चाचा की सुरक्षा बढा दी जाएगी।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शाहपुर में विधायक को अपनी नेम प्लेट लगाने की लगी होड़ 

पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता सरवीन चौधरी ने कालियाड़ा...

हिमाचल: सेना में शामिल हुए 400 अग्निवीर, देश की सेवा करने की खाई सौगंध; यहां मिला कठोर सैन्य प्रशिक्षण

हिमखबर डेस्क  14 गोरखा ट्रेनिंग सेंटर सुबाथू में प्रशिक्षण के...

HAS की मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी, पर्सनैलिटी टैस्ट के लिए इन 71 अभ्यर्थियाें ने किया क्वालीफाई

शिमला - नितिश पठानियां  हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा संयुक्त (एचएएस)...

असिस्टैंट प्रोफैसर के पर्सनैलिटी टैस्ट के परिणाम घोषित

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने स्वास्थ्य शिक्षा...