हिमखबर डेस्क
महाराष्ट्र के बारामती में बुधवार सुबह उपमुख्यमंत्री अजित पवार समेत पांच लोगों की एक विमान हादसे में मौत हो गई। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि विमान में चालक दल के दो सदस्य और तीन यात्री सवार थे। रनवे पर उतरते समय विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया और उसमें आग लग गई। हादसे में सभी पांच सवारों की मौत हो गई। यह वीएसआर वेंचर्स का छोटा लीयरजेट विमान था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वीएसआर एविएशन द्वारा संचालित निजी विमान लियरजेट पैंतालीस सुबह करीब पौने नौ बजे बारामती हवाई पट्टी पर उतरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
इस विमान में अजित पवार के साथ एक निजी सुरक्षा अधिकारी, एक सहायक और चालक दल के दो सदस्य सवार थे। शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार विमान में सवार सभी पांच लोगों की इस हादसे में मौत हो गई है।
स्थानीय लोग इस घटना के प्रत्यक्षदर्शी रहे और सूचना मिलते ही एम्बुलेंस तथा वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों सहित आपातकालीन टीमें मौके पर पहुंच गईं। दुर्घटना के कारणों और विमान को हुई क्षति की जांच की जा रही है।
अजित पवार बारामती में जिला परिषद और पंचायत समिति चुनावों के लिए रैलियों सहित कई सार्वजनिक कार्यक्रमों में शामिल होने वाले थे। इससे पहले मंगलवार को उन्होंने मुंबई में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की अध्यक्षता में बुनियादी ढांचे पर महाराष्ट्र कैबिनेट समिति की बैठक में भाग लिया था।
इस दुर्घटना से पूरे महाराष्ट्र में शोक की लहर दौड़ गई है और विभिन्न नेताओं तथा नागरिकों ने उपमुख्यमंत्री के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है।
अहमदनगर जिले के राहुरी तालुका के देवलाली प्रवरा में 22 जुलाई 1959 को जन्मे अजित पवार महाराष्ट्र के एक प्रमुख राजनीतिक नेता थे, जिन्हें उनके समर्पण और गतिशील नेतृत्व के लिए जाना जाता था।
वह चार बार उपमुख्यमंत्री रहे और उन्होंने सांसद, विधायक तथा विभिन्न विभागों के राज्य मंत्री के रूप में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया। जनता के बीच दादा के नाम से लोकप्रिय अजित पवार अपनी समयबद्धता, स्पष्टवादिता और जन सेवा के प्रति प्रतिबद्धता के लिए जाने जाते थे।
पिछले तीन दशकों में सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक विकास में उनके कार्यों ने किसानों के कल्याण से लेकर औद्योगिक और बुनियादी ढांचे के विकास तक महाराष्ट्र के विकास को आकार दिया है।
PM मोदी ने जताया शोक
वहीं, हादसे को लेकर पीएम मोदी ने शोक जताया है। पीएम मोदी ने कहा कि महाराष्ट्र के बारमाती में हुए दुखत विमान हादसे से बहुत दुख हुआ।
इस हादसे में जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया, मेरी संवेदनाएं उनके साथ हैं। दुख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिवारों को शक्ति और हिम्मत मिले, इसके लिए प्रार्थना करता हूं।
अजित पवार के साथ तस्वीर शेयर करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “अजित पवार जनता के नेता थे, जिनका ज़मीनी स्तर पर मज़बूत जुड़ाव था। महाराष्ट्र के लोगों की सेवा करने में सबसे आगे रहने वाले एक मेहनती शख्स के तौर पर उनका बहुत सम्मान किया जाता था।”
उन्होंने आगे कहा कि प्रशासनिक मामलों की उनकी समझ और गरीब और पिछड़े लोगों को सशक्त बनाने का उनका जुनून भी काबिले तारीफ था। उनका असमय निधन बहुत चौंकाने वाला और दुखद है। उनके परिवार और अनगिनत प्रशंसकों के प्रति संवेदनाएं।

