विधायक हंसराज के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मुकद्दमा दर्ज

--Advertisement--

चम्बा – भूषण गुरुंग

चुराह के विधायक हंसराज और युवती से जुड़े मामले ने अब नया मोड़ ले लिया है। शुक्रवार को युवती ने महिला थाना चम्बा में अपनी शिकायत दर्ज करवाई। युवती की शिकायत पर पुलिस ने विधायक के खिलाफ बीएनएस व पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। युवती का मैडीकल परीक्षण भी करवाया जा रहा है।

इससे पहले युवती के पिता की शिकायत पर पुलिस ने विधायक के निजी सचिव व एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ अपहरण, धमकाने और जबरन बयान बदलवाने के आरोप में एफआईआर दर्ज की थी। पीड़ित युवती के पिता ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि एक साल पहले आरोपी उन्हें और उनकी बेटी को जबरन अगवा कर शिमला ले गए जहां उन्हें धमकाकर बयान बदलवाया गया।

यही नहीं घर में आग लगाने की धमकियां दी गईं। अब फिर से डराया-धमकाया जा रहा है, जिसके चलते उन्होंने हिम्मत जुटाकर पुलिस से संपर्क किया। वहीं शुक्रवार को युवती ने थाने में पहुंचकर विधायक पर गंभीर आरोप लगाए।

बता दें कि युवती ने तीन-चार दिन पहले फेसबुक पर लाइव होकर विधायक पर कई संगीन आरोप लगाए थे। इस दौरान युवती ने अपने पास विधायक के कई सबूत होने की बात भी कही थी। इसके बाद विधायक ने भी लाइव आकर आरोपों पर सफाई दी थी।

विधायक के लाइव आने के बाद इस मामले ने तूल पकड़ लिया। इसके बाद महिला आयोग ने चम्बा पुलिस से मामले की रिपोर्ट मांगी थी। वहीं ब्लॉक कांग्रेस ने भी कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष को शिकायत पत्र भेजा है। डीजीपी अशोक तिवारी ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि मामले में आगामी तफतीश जारी है।

उधर, अब इस मामले में एबीवीपी भी कूद पड़ी है। शुक्रवार को एबीवीपी ने प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं विभाग संयोजक अर्पित जरयाल की अगुवाई में एएसपी हितेश लखनपाल को एक ज्ञापन सौंपा। इसमें इस पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग उठाई है।

अर्पित जरयाल ने कहा कि युवती ने विधायक हंसराज के खिलाफ शारीरिक व मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है। इससे पहले भी प्रदेश में इस तरह की घटनाएं सामने आई हैं, जो शांत हिमाचल को शर्मसार कर रही हैं। इस तरह की घटनाओं पर जल्द अंकुश नहीं लगाया गया तो यह प्रचलन बन जाएगा। इससे हिमाचल का वातावरण खराब होने की संभावना है। उन्होंने पुलिस व प्रशासन से अपील की है कि इस मामले की गहनता से जांच कर कड़ी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाए।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

फिजिकल एजुकेशन टीचर्स को आपदा प्रबंधन में निपुण बनाएगा SDRF, उच्च शिक्षा निदेशक से मांगी शिक्षकों की सूची

हिमखबर डेस्क हिमाचल में अब शारीरिक शिक्षा शिक्षक आपदा प्रबंधन...

कांटी-मशवा पंचायत के प्रधान ने पेश की मिसाल, 3.5 लाख मानदेय व 10 लाख की जमीन दान

कांटी-मशवा पंचायत के प्रधान ने पेश की मिसाल, 3.5...

नाबालिग से बाल विवाह, महिला एवं बाल विकास विभाग ने दर्ज करवाई शिकायत, दुष्कर्म का आरोप

हिमखबर डेस्क शिमला के पुलिस थाना ढली क्षेत्र के तहत...