चम्बा- भूषण गुरुंग
आज हिमाचल प्रदेश के मुख्य सचेतक एवम भटियात के लोकप्रिय विधायाक विक्रम सिंह जरियाल के कर कमलों द्वारा भटियात विद्यानसभा के बनेट पंचायत में लिंक रोड गेहरना से जोत का विधिवत उद्घाटन जनता औऱ विभाग के उपस्थिति मे किया गया है।
बनेट पंचायत के गेहरना गॉव पहुचने पर उनका समस्त जनता, पंचायत प्रतिनिधियों औऱ समस्त गॉव के महिला मंडलो द्वारा ढोल नगाड़ो ओर हार पहना कर जोरदार स्वागत किया गया ।
विधायक जरियाल ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के तेजस्वी मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व मे भटियात के हर गॉव तक पहुचने के लिए सड़कों का जाल बिछाया जा चुका है औऱ प्रदेश में चहुमुखी विकास हुआ है। भटियात में सड़कों का जाल विछाया जा चुका है ताकि ग्रामीण की आर्थिक स्थिती को मजबूत बनाया जा सके।
बनेट में समुदायक भवन औऱ राजकीय मिडिल स्कूल गेहरना का कम्पलीसन आफ रूम का भी विधिवत उद्धघाटन किया गया ताकी बच्चों को अतिरिक्त सुबिधा मिल सके।
इस मौके मे समस्त गॉव औऱ प्रशासन के लोग मौजूद थे।