विधायक मलेंद्र राजन ने 14 पात्र लोगों को बांटे 6 लाख 70 रुपए की सहायता राशि के चैक, कहा… जनसेवा ही प्रदेश सरकार का एकमात्र ध्येय।
नूरपुर 25 अक्तूबर – स्वर्ण राणा
विधायक मलेंद्र राजन ने आज बुधवार को वन विश्राम गृह इंदौरा में विधानसभा क्षेत्र के 14 जरूरतमंद लोगों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 6 लाख 70 रुपए की सहायता राशि के चेक वितरित किए। यह राशि गंभीर रूप से बीमार चल रहे रोगियों के उपचार हेतु आवंटित की गई।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार समाज के हर वर्ग विशेषकर अति गरीब और पिछड़े वर्ग के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और जनसेवा का ध्येय लेकर स्वर्णिम हिमाचल के निर्माण का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ रही है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने अपने 10 माह के अल्प कार्यकाल में ही कई महत्वाकांक्षी योजनाओं को लागू कर धरातल पर उतारा है जिससे समाज के सभी वर्गों को लाभ मिल रहा है।
ये रहे उपस्थित
इस मौके पर एसडीएम सुरेंद्र ठाकुर सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।