विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने पशु चिकित्सालय की ऑपरेशन थिएटर यूनिट का किया उद्घाटन

--Advertisement--

विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने मनाली विधानसभा के रायसन में 23 लाख की लागत से निर्मित पशु चिकित्सालय की ऑपरेशन थिएटर यूनिट का उद्घाटन किया।

कुल्लू – हिमखबर डेस्क

विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने मनाली विधानसभा के रायसन में 23 लाख की लागत से निर्मित पशु चिकित्सालय की ऑपरेशन थिएटर यूनिट का उद्घाटन किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि वर्तमान सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार प्रदेश में हर एक वर्ग के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है तथा सरकार समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए भरसक प्रयास कर रही है।

उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए गंभीरता से प्रयास कर रही है। हम डेयरी क्षेत्र से जुड़े किसानों की आय बढ़ाना चाहते हैं, इसलिए राज्य सरकार ने गाय के दूध के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाकर 51 रुपये प्रति लीटर और भैंस के दूध के लिए 61 रुपये प्रति लीटर किया है।

उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार के प्रयासों से पिछले तीन वर्षों में मिल्कफेड की दूध खरीद में 17 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। उन्होंने यहां के लोगों को पशु चिकित्सालय के उद्घाटन पर बधाई दी और कहा कि ऑपरेशन थियेटर के शुरू होने से यहां बड़े पशुओं के ऑपरेशन होंगे जोकि यहां के लोगों के लिए बहुत बड़ी सुविधा है।

उन्होंने रायसन पशु चिकित्सालय के चारों ओर चारदीवारी निर्माण के लिए प्रावधान करने का आश्वासन दिया। उन्होंने अपने विधायक निधि से 3 लाख रुपये की राशि मैदान को समतल करने के लिए तथा 3 लाख की राशि पशु चिकित्सालय में हाइड्रॉलिक लिफ्ट के लिए प्रदान करने की घोषणा की ताकि बड़े पशुओं के इलाज कि बेहतर सुविधा मिल सके।

उन्होंने कहा कि सरकार कलाथ से लेकर वाशिंग तक व्यास नदी के तटीकरण का कार्य तेजी से कर रही है यह कार्य 70 करोड़ रुपये खर्च कर पूर्ण किया जा रहा है। इस अवसर पर सहायक निदेशक पशुपालन विभाग डॉक्टर संजय ठाकुर ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। स्थानीय पंचायत प्रधान प्रेमचंद ने, विनोद भार्गव ने भी अपने विचार रखे। डॉ अस्मिता आनन्द ने उपस्थित सभी गणमान्य लोगों का धन्यवाद किया।

ये रहे उपस्थित

इस अवसर पर कांग्रेस के देवेंद्र नेगी, फ्रूट ग्रोवर संगठन के अध्यक्ष प्रेम शर्मा, जिला परिषद सदस्य दीपिका, पंचायत प्रधान चित्रलेखा भार्गव, रायसन के प्रधान करमचंद, पशुपालन विभाग के डॉ आशा ठाकुर, डॉ रणधीर सिंह, तथा हिमाचल प्रदेश पैरावेट संगठन के संजीव भारद्वाज सहित स्थानीय पंचायत के अन्य प्रतिनिधि तिनिधि, हीरालाल विभु, चमन लाल तथा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

रेड क्रॉस शिविर में 69 लोगों ने किया रक्तदान

मंडी, 16 अक्तूबर - हिमखबर डेस्क  ंरेड क्रॉस सोसाइटी मंडी...

आपात परिस्थितियों में सीपीआर से बचाई जा सकती है किसी की जान

भोरंज के मिनी सचिवालय में सीपीआर पर आयोजित किया...

आंगनबाड़ी सहायिकाओं के साक्षात्कार 28 से 30 अक्तूबर को रैत में होंगे आयोजित

शाहपुर, कांगडा व धर्मशाला उपमंडल की कुछ पंचायतों के...