किसी असामाजिक तत्व ने विधायक का फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाया और जगत प्रकाश नड्डा की मौत की खबर पोस्ट कर दी।
बिलासपुर – सुभाष चंदेल
शरारती तत्वों ने झंडूता से भाजपा विधायक जीत राम कटवाल का फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर उससे जेपी नड्डा की मौत की पोस्ट कर दी। विधायक के सोशल मीडिया हैंडलर ने इसकी झंडूता थाना में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शिकायत में राहुल चंदेल निवासी झंडूता ने बताया है कि वह झंडूता भाजपा का सोशल मीडिया संयोजक है। स्थानीय विधायक का सोशल मीडिया अकाउंट भी चलाता है। मंगलवार को विधायक के फेसबुक अकाउंट से एक पोस्ट हिंदी में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की बुआ के निधन के संदर्भ में डाली। लेकिन किसी ने विधायक का एक अन्य फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाया और जगत प्रकाश नड्डा की मौत की खबर पोस्ट कर दी।