हिमखबर डेस्क
राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी के समक्ष शाहपुर के विधायक एवं उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानियां ने फोरलेन की जद में आए शाहपुर बाजार का मामला उठाया। इस दौरान छतड़ी, द्रमण, शाहपुर तथा रजोल के दुकानदारों का पक्ष रखते हुए पठानियां ने कहा कि फोरलेन के निर्माण के कारण उक्त बाजारों के दुकानों के मालिक जो कि 2005 से वर्षों पहले वन विभाग की जमीन पर दुकानदारी करते हुए स्वरोजगार के तहत अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे थे, अब वह उजड़ गए हैं।
उन्होंने कहा कि इसकी एवज में उन्हें न तो किसी तरह का मुआवजा मिला और न ही अपने स्वरोजगार को चलाने के लिए जमीन दी गई। अब हालात इतने खराब हैं कि उन्हें अपने परिवार की आजीविका चलाना मुश्किल हो गया है। इसके अतिरिक्त भेड़पालकों को भी जगह-जगह तंग किया जाता है और उन्हें आने-जाने में बड़ी ही कठिनाई का सामना करना पड़ता है।
राजस्व मंत्री ने केवल सिंह पठानियां को आश्वस्त करते हुए कहा ऐसे दुकानदारों को उचित मुआवजा दिलाने के प्रयास किए जाएंगे और भेड़पालकों को आने जाने में कोई असुविधा न हो, इसका भी निकट भविष्य में ख्याल रखा जाएगा।