शाहपुर, नितिश पठानियां
विधान सभा शाहपुर हल्के में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केवल सिंह पठानिया के नेतृत्व में ब्लॉक् काँग्रेस सहित काँग्रेस समर्थित 18 बीडीसी ओर 3 जिला परिषद सदस्यों ने लहराया परचम।जिसमे भतल्ला वार्ड से काँग्रेस समर्थित जिला परिषद सदस्य रितिका शर्मा,चड़ी वार्ड से काँग्रेस समर्थित पंकज कुमार पंकु ,मँझगरा वार्ड से काँग्रेस समर्थित नीना ठाकुर ने भारी बहुतमतो से जीत हासिल की।
प्रदेश कांग्रेस महासचिब केवल सिंह पठानिया ने तीनों काँग्रेस समर्थित जिला परिषद सदस्यों को काँग्रेस कार्यलय में हार पहनाकर ओर लड्डू खिला कर स्वागत किया।
पठानिया ने कहा कि ये जीत शाहपुर की जनता की जीत है।शाहपुर की जनता ने इस बार पंचायती राज ,बीडीसी ,जिला परिषद के चुनावों में भाजपा की नीतियों को नकार कर को मतदान किया है।और कांग्रेस पार्टि पर विस्बास जता कर जनता ने अपना बहुमत दिया है।