विधानसभा शाहपुर की दुरगेला पंचायत के स्कूल में भरे गए कोविड-19 के 120 सेंपल, 19 की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

--Advertisement--

Image

दुरगेला, नितिश पठानियां

विधानसभा क्षेत्र शाहपुर के रैत ब्लॉक के अंतर्गत पड़ती दुरगेला पंचायत के स्कूल प्रांगण में रैत ब्लॉक समिति वाईस चेयरमैन मोनी बाला धीमान द्वारा आयोजित covid – 19 टेस्ट कैंप का आयोजन हुआ। इस कड़ी में दुरगेला पंचायत के लोगों के सेंपल लिए गए । सेंपलिंग के दौरान पूरी सावधानी बरती गई, सेम्पलिंग के दौरान पूरी जगह को सेनिटाइज किया गया।

सेंपल लेने में शाहपुर सिविल हॉस्पिटल से डॉक्टर नरेन दीप, डॉक्टर शिवानी का योगदान रहा। जबकि फोर्थ कर्मचारी मोहिंदर सिंह ने भी सेम्पलिंग लेने में अपना सहयोग दिया। जिसमें covid – 19 के 120 रैपिड टेस्ट लिए गए। जिनके 19 लोगो की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

हिमखबर न्यूज़ चैनल से बात करते हुए रैत ब्लॉक समिति वाईस चेयरमैन मोनी बाला धीमान ने बताया की इस आयोजन में SDM शाहपुर मुरारी लाल और BMO शाहपुर का अच्छा खासा योगदान रहा। जिन्होंने मात्र 1 फ़ोन कॉल करने पर टेस्ट कैंप की अनुमति दी और BMO शाहपुर ने व्यस्त समय में शाहपुर हॉस्पिटल से एक टीम टेस्ट लेने के लिए भेजी।

मोनी बाला धीमान ने बताया की भविष्य में भी अगर जरुरत पड़ती है तो बह दोवारा से covid – 19 टेस्ट कैंप का आयोजन करवाएंगी और साथ ही दुरगेला पंचायत को सेनेटाइज करवाने का कार्य जल्दी से शुरू करेंगी। मोनी बाला धीमान ने बताया की उनके ब्लॉक समिति में पड़ती दूसरी पंचायत ठारू में भी बह जरुरत पड़ने पर covid – 19 टेस्ट कैंप का आयोजन करवाएंगी और पंचायत को सेनेटाइज करवाएंगी।

मोनी बाला धीमान ने बताया की इस आयोजन में ग्राम पंचायत प्रधान भारती, उप प्रधान संदीप कुमार वार्ड मेंबर त्रिलोक,शामो, बेनी और नीना ने अपना योगदान दिया और कैंप को सफल बनाने में अपना पूरा सहयोग दिया। उन्होंने बताया की टेस्ट कैंप के आयोजन के बाद पुरे स्कूल को सेनेटाइज किया गया।

उन्होंने आम जनता से आग्रह किया है कि इस कोरोना से बचने के लिए एकजुट मिलकर सरकार के दिए गए निर्देशों का पालन करें अगर किसी को कोई जरूरत पड़ती है तो वह उन्हें या पंचायत प्रतिनिदियो से संपर्क करें। उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि घर से बाहर निकले तो सही से मास्क का इस्तेमाल और अपने हाथों को बार-बार सैनिटाइज करते रहें।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related