नूरपुर, देवांश राजपूत।
नगर निकाय और पंचायत चुनावों में जीत हासिल करने वाले भाजपा समर्थित नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों के सम्मान में शनिवार को बौड स्थित राणा फार्म में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें वन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया विशेष रूप से मौजूद रहे।
उन्होंने निकाय चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने वाले नगर पार्षदों और पंचायत चुनावों में नवनिर्वाचित भाजपा की विचारधारा से जुड़े प्रधान, उपप्रधानों, वार्ड सदस्यों और बीडीसी सदस्यों को जीत की बधाई दी। इससे पूर्व नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि अपने समर्थकों के साथ अलग-अलग टोलियों में ढोल नगाड़ों के साथ जीत की खुशी में झूमते-नाचते कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। यहां राकेश पठानिया सर्मथकों ने ढोल की थाप पर नाचकर अपनी खुशी का इजहार किया तथा राकेश पठानिया के पक्ष में नारेबाजी की।
इस अवसर पर वन मंत्री राकेश पठानिया ने सभागार में उपस्थित जनप्रतिनिधियों और पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि उनका हमेशा से नूरपुर क्षेत्र का विकास ही मुख्य एजेंडा रहा है। उन्होंने सभी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों से नूरपुर विस क्षेत्र में विकास की गति को और तेज करने और अपने-अपने क्षेत्रों में विकास करवाने के लिए सहयोग करने की अपील की।
समारोह के उपरांत पत्रकारों को संबोधित करते हुए वन मंत्री राकेश पठानिया ने दावा किया कि नगर निकाय और पंचायत चुनावों में जनता ने अधिकांश भाजपा समर्थित जनप्रतिनिधियों को जिताकर जयराम सरकार की जनहितैषी नीतियों पर अपने विश्वास की मुहर लगाई हैं। पठानिया ने कहा कि नूरपुर में नगर परिषद के बाद बीडीसी पर भी भगवा परचम लहराएगी और कांगड़ा-चंबा में जिला परिषद भी भाजपा समर्थित अध्यक्ष व उपाध्यक्ष काबिज होगें।