शिमला – नितिश पठानियां
जल शक्ति विभाग के पैरा वर्कर्स ने आज विधानसभा के मानसून सत्र के सातवें दिन अपनी मांगों को लेकर विधानसभा के बाहर चौड़ा मैदान में जोरदार प्रदर्शन किया और कांग्रेस सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
यूनियन ने सरकार को चेतावनी दी कि यदि सरकार का कोई प्रतिनिधि उनसे वार्ता कर उनकी मांगों पर गौर नहीं करता है, तो प्रदेश में पानी की सप्लाई बंद कर दी जाएगी।
धरने में बीजेपी विधायक हंस राज, विनोद कुमार, रीना कश्यप और इंद्र दत्त लखनपाल पहुंचे। उन्होंने प्रदेश भर से आए पैरा वर्कर्स को आश्वासन दिया कि विपक्ष उनके साथ है और सदन के भीतर उनकी आवाज उठाई जाएगी।
बीजेपी विधायक विनोद कुमार ने कहा कि जल शक्ति विभाग के पैरा वर्कर्स विपरीत परिस्थितियों में भी बेहद कम वेतन पर सेवाएं दे रहे हैं। सरकार को उनकी मांगों पर गंभीरता से गौर करना चाहिए।
वहीं, जल शक्ति विभाग पैरा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष महेश वर्मा ने कहा कि यूनियन पिछले चार–पाँच वर्षों से अपनी मांगें उठा रही है, लेकिन पॉलिसी को लेकर अब तक कोई स्पष्ट स्थिति सामने नहीं आई है। उन्हें बेहद कम वेतन दिया जा रहा है।
उन्होंने आरोप लगाया कि डिप्टी सीएम का काफिला उनके सामने से गुजरा लेकिन उनकी मांगें सुनने की जहमत तक नहीं उठाई। उन्होंने साफ किया कि वे मुख्यमंत्री या अन्य मंत्रियों से वार्ता के लिए विधानसभा के अंदर नहीं जाएंगे।
महेश वर्मा ने कहा कि जैसे चुनाव के समय नेता वोट मांगने उनके पास आते हैं, वैसे ही अब उन्हें बाहर आकर उनकी समस्याएं सुननी चाहिए। यदि सरकार आज उनसे बातचीत नहीं करती है, तो यूनियन अपनी अगली रणनीति तय करेगी और ऐसे में प्रदेश पानी के लिए तरस सकता है।
You made some clear points there. I did a search on the subject matter and found most persons will agree with your website.