विधानसभा अध्यक्ष ने 2 करोड़ 92 लाख से निर्मित जोलना-भटेड़-कोटला संपर्क मार्ग का किया लोकार्पण

--Advertisement--

निर्माणाधीन 38 संपर्क मार्गो में से अधिकांश का 90 से 95 प्रतिशत कार्य संपूर्ण, मोरठु तथा जोलना ग्राम पंचायतों के तीन संपर्क मार्गों पर व्यय होंगे 17 करोड़–कुलदीप सिंह पठानियां

चंबा, (चुवाड़ी) मई 25 – अंशुमन शर्मा 

विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने आज भटियात विधानसभा क्षेत्र के तहत जिला कांगड़ा के सीमावर्ती क्षेत्र की ग्राम पंचायत जोलना के अंतर्गत 2 करोड़ 92 लाख की राशि से निर्मित जोलना-भटेड़-कोटला संपर्क मार्ग का विधिवत लोकार्पण किया।

कुलदीप सिंह पठानिया ने इस अवसर पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। सामाजिक सेवा क्षेत्र, शिक्षा- स्वास्थ्य, पेयजल आपूर्ति तथा सड़क नेटवर्क को मजबूत करना सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है।

उन्होंने कहा कि मोरठु तथा जोलना भटियात क्षेत्र की दूरस्थ ग्राम पंचायतों में शामिल हैं। इस क्षेत्र के तीन संपर्क मार्गों के निर्माण कार्यों पर 17 करोड़ की धनराशि के परियोजना प्रस्ताव तैयार किए गए हैं।

इनमें चलादन संपर्क मार्ग के निर्माण कार्यों पर 10 करोड़ , मोरठु – जोलना संपर्क मार्ग के तहत 6 करोड़ की धनराशि तथा मोरठु- भुवल सड़क के अंतर्गत एक करोड़ की धनराशि व्यय करने का प्रावधान रखा गया है।

विधानसभा अध्यक्ष ने स्थानीय लोगों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जोलना-भटेड़-कोटला संपर्क मार्ग में वाहनों का आवागमन शुरू होने से क्षेत्रीय विकास को गति मिलेगी तथा इसका स्थानीय स्तर पर शिक्षा, स्वास्थ्य और कृषि जैसे क्षेत्रों में भी सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि जुलाई 2027 तक भटियात के सभी गांव को सड़क सुविधा से जोड़ दिया जाएगा। कुलदीप सिंह पठानिया ने निर्माणाधीन सड़क परियोजनाओं के तहत प्रगति का उल्लेख करते हुए कहा कि वर्तमान में 38 से अधिक संपर्क सड़कों का निर्माण कार्य जारी है। इनमें से अधिकांश का 90 से 95 प्रतिशत कार्य संपूर्ण कर लिया गया है।

इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष का स्थानीय लोगों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। कुलदीप सिंह पठानिया ने इस दौरान लोगों की समस्याओं को भी सुना और अधिकांश का मौके पर ही समाधान किया।

ये रहे उपस्थित 

सदस्य निदेशक मंडल राज्य वन निगम चेला कृष्ण चंद, एसडीएम पारस अग्रवाल, पुलिस उपाधीक्षक योगराज, अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण डलहौजी वृत दिवाकर पठानिया, अधीक्षण अभियंता नूरपुर वृत जगतार सिंह, तहसीलदार सुरेंद्र कुमार, अधिशासी अभियंता विद्युत पंकज राठौर, लोक निर्माण नरेंद्र चौधरी सहित स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शातिरों के जाल में फंसा व्यक्ति, APK फाइल पर क्लिक करते ही हजाराें रुपए का लग गया चूना

हिमखबर डेस्क  साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के तहत ऑनलाइन...