दरगेला/ शाहपुर, नितिश पठानियां
विद्युत उपमंडल शाहपुर के अंतर्गंत आती 100 kv विद्युत लाइन पर दरगेला में बने ट्रांसफर की हालत बिलकुल जर्जर हो चुकी है, और वो कभी भी किसी बड़े हादसों को अंजाम दे सकता है। स्थानीय लोगो की माने तो उनका कहना है की ट्रांसफार्मर बहुत ही खस्ता हालत मैं है, और फ्यूज बॉक्स का ढक्कन खुला है जिसके चलते बारिश वाले दिन इस पर पानी गिरने से ट्रांसफार्मर का फ्यूज चला जाता है। जिसके चलते आये दिन बिजली आँख मिचोली खेलती रहती है। स्थानीय लोगो का कहना है की कई बार इसी के चलते ट्रांसफार्मर में आग भी लग चुकी है।
स्थानीय लोगो का कहना है की ट्रांसफार्मर के साथ एक आंगनवाड़ी भी है जहा पर छोटे बच्चे आते है, और ट्रांसफार्मर के फ्यूज बॉक्स का ढक्कन खुला होने क कारण कोई हादसा भी हो सकता है। उनकी माने तो कोई भी व्यक्ति या पशु की जान को नुकसान हो सकता है। लोगो ने बताया की इसकी शिकायत 3 – 4 बार विद्युत विभाग के कर्मचारी जो इसकी देख रेख को आते है उनको मौखिक रूप से करी जा चुकी है पर अभी तक समस्या का कोई हल नहीं निकला है। जानकारी साँझा करते समय अजय, राहुल, विकास, अनीश, विशाल, पंकज, आशीष,रोहित, अमित, सुरेंदर, आदि उपस्थित रहे।
क्या बोले SDO विद्युत उपमंडल शाहपुर
इस मामले में जब SDO विद्युत उपमंडल शाहपुर जसवीर सिंह से बात हुई तो उन्होंने बताया की यह मामला मेरे संज्ञान में नहीं है अब मामला संज्ञान में है और इसपर तुरंत कार्यवाही की जाएगी।