विद्युत ठेकेदारों का नए टेंडर भरने से इनकार; बद्दी में बैठक के दौरान इस कारण लिया एकमत फैसला

--Advertisement--

सोलन – रजनीश ठाकुर

प्रदेश के विद्युत ठेकेदारों ने बिजली बोर्ड के नए टेंडरों को भरने से साफ इनकार कर दिया है। यह फैसला बद्दी में प्रदेशाध्यक्ष अरुण ठाकुर की अध्यक्षता में संपन्न हुई हिम पावर एसोसिएशन की प्रांत बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया।

महासचिव रणजीत सिंह ने बताया कि बैठक में निर्णय लिया गया कि जब तक विद्युत बोर्ड प्रबंधन हमारी लंबित मांगे जो कि एक साल से लंबित है उन्हें पूरा नही करता तब तक विद्युत ठेकेदार टेंडर नहीं भरेंगे।

बीबीएन इकाई के प्रधान गुरशरण सिंह जौली ने बताया कि ठेकदारों की प्रमुख मागों मेंं ऑफ लाइन टेंडर की सीमा को बढ़ाकर पहले की तरह पांच लाख करना, कोस्ट डाटा के आईटम रेट को बढ़ाना। पहले इसे सालाना दस फीसदी की दर से बढ़ाया जाता था लेकिन इस मर्तबा इसे बढ़ाना तो दूर चार से 45 प्रतिशत तक कम कर दिया गया।

ठेकेदारों ने पेमेंट प्रणाली में सुधार की मांग उठाते हुए बताया कि हमारी पुराने कामों की पेमेंट लंबे समय से बिजली बोर्ड नहीं कर रहा है, जिससे कामकाज प्रभावित हो रहा है। हालात यह है कि बैंक ऋण की लिमिट भी समाप्त हो चुकी है।

मंडी के प्रधान अरुण ठाकुर ने ऐलान किया है कि नए टेंडर पर रोक एसोसिएशन के माध्यम से लगाम लगाएंगे। इसके अलावा आने वाले समय में बर्फ गिरने से जो लाइने और ट्रांसफार्मर बंद होगे उसमें भी हम विभाग का कोई सहयोग नहीं देंगे।

ये रहे उपस्थित

इस मीटिंग में राज्य कांट्रेक्टर एसोसिएशन के प्रधान अरुण ठाकुर, वाइस प्रेजिडेंट तिलक राव, जनरल सेक्रेटरी रणजीत सिंह, अर्की के प्रधान कंवर ,प्रेम, राजेंद्र , पंकज ठाकुर, गुरमीत सिंह दून, सुनील धीमान, राज कुमार, अमन जौली, मोहित, विजय, राजेंद्र, अमन ठाकुर व लक्की सिंह मुख्य तौर पे उपस्थित रहे। गुरमित सिंह ने बताया कि इस तरह की बैठकें प्रदेश के हर उपमंडल में आयोजित की जाएगी।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

कांगड़ा चम्बा उत्सव में हिमाचली लोक गायक आर्य भरमौरी को किया जायेगा सम्मानित

कांगड़ा चम्बा उत्सव में हिमाचली लोक गायक आर्य भरमौरी...

हिमाचली डॉक्टर बाईकिंग भानू को राष्ट्रपति ने किया सम्मानित

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति जिला के राशील...

सिक्योरिटी गार्ड एवं सुपरवाइजर के 200 पदों के लिए 15 से 20 सितम्बर तक होंगे साक्षात्कार

हिमखबर डेस्क  क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी अक्षय कुमार ने जानकारी देते...