कोटला – स्वयंम
विद्युत उपमंडल कोटला के अंतर्गत आने वाले 11 के .वी . कोटला, भाली, सोलधा, बग्गा,डब्ल्यूएसएस बग्गा और मस्तगढ़ फीडर का जरूरी मरम्मत कार्य तथा उचित रखरखाव के कारण 20 अप्रैल को बिजली आपूर्ति सुबह 9 बजे से कार्य समाप्त होने तक बाधित रहेगी।
जिसमें कोटला, बल्लाह, रजोल , सियुणी , डुगली, सिरमनी , चननी , भरनाला ,लुटेड, भेडखडड, भाली ,जोल , 32 मील, सोलधा , बठेड , धार – बड़ा , नयागल , जोलना , बग्गा, कुठेहड , जागल , दुराना, नडोली , अनुही , पधर , डोल , त्रिलोकपुर, झगलेटा , लोहर – बग्गा, डब्ल्यू एसएस कुठेड, भरमोली , डब्ल्यू एस एस जागल , जौटा, धडु, अमनी, मस्तगढ़, कालदु , वासा – भलाड , वेही – पठियार , मंडोल , ककरोह , खजिया आदि गांव की बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
यह जानकारी विद्युत उपमंडल कोटला के सहायक अभियंता ई. मोहिंदर सिंह ने दी ।