सुंदरनगर/मंडी – अजय सूर्या
सुंदरनगर थाना क्षेत्र के आरनकोठी निवासी रूप लाल ने दिल्ली की एबी इंटरनेशनल कंपनी के खिलाफ विदेश में नौकरी देने के नाम पर 20 लाख 45 हजार रुपए की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। रूप लाल ने इस संदर्भ में सुंदरनगर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज कराई है।
रूप लाल के अनुसार, उन्हें और कुछ अन्य लोगों को विदेश में रोजगार के लिए एबी इंटरनेशनल कंपनी का पता मिला। वे लोग दिल्ली के कार्यालय पहुंचे, जहां उनकी मुलाकात इंदिरा मणि पत्नी रणधीर नामक महिला से हुई, जो कंपनी की मालकिन हैं।
इंदिरा मणि ने उन्हें कजाकिस्तान के काम का प्रस्ताव दिया और पासपोर्ट की आवश्यकता जताई। उन्होंने अपना पासपोर्ट और वीजा प्राप्ति के लिए आवश्यक शुल्क के रूप में 20 लाख 45 हजार रुपए विभिन्न खातों में ट्रांसफर कर दिए।
लेकिन, वीजा की प्रक्रिया पूरी नहीं हुई और न ही उनके पैसे वापस किए गए। इंदिरा मणि ने शुरुआत में पैसे लौटाने का आश्वासन दिया, लेकिन बाद में उनके फोन बंद कर दिए और अब किसी भी तरह का संपर्क नहीं हो रहा है।
एएसपी मंडी, सागर चंद्र के बोल
एएसपी मंडी, सागर चंद्र ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि सुंदरनगर पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए प्राथमिकी दर्ज कर ली है और आगे की जांच जारी है। पुलिस धोखाधड़ी के आरोपियों को पकड़ने और पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।