विदेश भेजने के नाम पर युवक से 1.70 लाख की ठगी, मुंबई से ठोकरें खाकर वापस पहुंचा घर

--Advertisement--

हरोली – अमित शर्मा

विधानसभा क्षेत्र हरोली के गांव भदौड़ी का युवक विदेश जाने की इच्छा रखते हुए पंजाब के कबूतरबाज के चंगुल में फंस गया है। विदेश जाने के लिए घर से निकला युवक मुंबई से खाली हाथ लौट आया, जबकि उसका पासपोर्ट भी एजैंट ने अपने पास रख लिया है।

पीड़ित युवक मंजीत सिंह (22) पुत्र सीता राम निवासी गांव भदौड़ी ने बताया कि उसने विदेश जाने हेतु पंजाब के नंगल स्थित ट्रैवल एजैंट को पिछले वर्ष अगस्त माह में 170000 रुपए दिए थे। वह लगातार उसे विदेश भेजने का झांसा देता रहा।

इस वर्ष 16 फरवरी को एजैंट ने उसे वीजा व 30 मार्च को टिकट उसके मोबाइल पर भेजी, जिस पर उसने 5 अप्रैल को विदेश जाना था। मंजीत ने बताया कि वह 4 अप्रैल को मुंबई स्थित एजैंट द्वारा बताए गए पते पर पहुंचा और वहां पर उसे आनाकानी करते हुए विदेश न भेजने बारे कह दिया। इस कारण वह मुंबई से वापस अपने घर लौट आया।

गांव आकर उसने पंचायत समिति सदस्य प्रेम सिंह ओजला से संपर्क किया। मंजीत ने बताया कि उसे एजैंट ने उसके मोबाइल पर जो टिकट व वीजा की पीडीएफ फाइल भेजी थी, उसमें उसका नाम अंकित था, जबकि जब उसने ऑनलाइन उसे चैक किया तो उस दिन की ट्रैवल टिकट में उसका कहीं नाम तक नहीं था।

एजैंट ने उसका पासपोर्ट भी अपने पास रख लिया था और कहा था कि वह उसे मुंबई स्थित दफ्तर से वीजा व टिकट के साथ मिल जाएगा, लेकिन मुंबई दफ्तर वालों ने न तो उसका पासपोर्ट दिया और न ही उसे कोई टिकट दिया।

शुक्रवार को वह प्रेम सिंह व अन्य अपने सगे-संबंधियों को लेकर एजैंट के पास पहुंचा। जहां पर उन्होंने एजैंट से बातचीत की और एजैंट ने उन्हें उनकी दी हुई राशि के 2 चैक अगले महीने की तारीख डालकर दे दिए, जबकि उसका पासपोर्ट अभी भी उसी के पास है। उसने बताया कि उसने विदेश जाने के लिए अपने सगे-संबंधियों व अन्य से रुपए उधार लिए थे।

ये रहे मौजूद 

इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य प्रेम सिंह ओजला, उपप्रधान यशपाल, गणेश कुमार, बेअंत सिंह, मुनीश राणा, शशिपाल, सतनाम सिंह व रोहित ठाकुर सहित स्थानीय लोग मौजूद थे।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

रेड क्रॉस शिविर में 69 लोगों ने किया रक्तदान

मंडी, 16 अक्तूबर - हिमखबर डेस्क  ंरेड क्रॉस सोसाइटी मंडी...

आपात परिस्थितियों में सीपीआर से बचाई जा सकती है किसी की जान

भोरंज के मिनी सचिवालय में सीपीआर पर आयोजित किया...

आंगनबाड़ी सहायिकाओं के साक्षात्कार 28 से 30 अक्तूबर को रैत में होंगे आयोजित

शाहपुर, कांगडा व धर्मशाला उपमंडल की कुछ पंचायतों के...