विजिलेंस ने 5 हजार की रिश्वत लेते हुए महिला सब इंस्पेक्टर को दबोचा, जानें क्यों मांगी थी रिश्वत

--Advertisement--

व्यूरो रिपोर्ट 

भिवानी और हिसार विजिलेंस की संयुक्त टीम ने महिला सब इंस्पेक्टर को पांच हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.

इसके बाद आरोपी सब इंस्पेक्टर को विजिलेंस की टीम कोर्ट में पेशी के लिए ले गई. बताया जा रहा है कि एक महिला का केस चल रहा था. उसमें कुछ पैसे की रिकवरी करनी थी.

मामला भिवानी के बवानीखेड़ी पुलिस थाने का है. यहां तैनात सब इंस्पेक्टर (SI) मुन्नी देवी पर पांच हजार रुपये रिश्वत लेने का आरोप लगा है.

जानकारी के मुताबिक, इस थाने में एक महिला का केस चल रहा था. इसमें कुछ पैसे की रिकवरी करनी थी. आरोप है कि इसी रिकवरी के बदले में जांच अधिकारी और सब इंस्पेक्टर मुन्नी देवी ने पांच हजार रुपये की मांग की.

हिसार और भिवानी विजिलेंस टीम की संयुक्त कार्रवाई

इसके बाद शिकायतकर्ता महिला ने इसकी शिकायत हिसार विजिलेंस टीम से की. महिला की शिकायत पर हिसार और भिवानी विजिलेंस की संयुक्त टीम ने सब इंस्पेक्टर मुन्नी देवी को भिवानी लघु सचिवालय के पास पांच हजार रुपये रिश्वत लेते धर दबोचा.

बताया जा रहा है कि मामला पुलिस से जुड़ा होने के चलते विजिलेंस टीम काफी समय तक पशोपेश में दिखाई दी. महिला सब इंस्पेक्टर को दबोचने के करीब तीन घंटे बाद विजिलेंस टीम के अधिकारी मीडिया के सामने आए और मामले की पूरी जानकारी दी.

सब इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार- विजिलेंस इंस्पेक्टर

मामले में विजिलेंस इंस्पेक्टर विजय कुमार ने बताया, “बवानीखेड़ा पुलिस थाने में रिकवरी के मामले में जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर मुन्नी देवी द्वारा रिश्वत मांगने की शिकायत मिली थी.

इस पर हिसार और भिवानी विजिलेंस ने संयुक्त कार्रवाई की. साथ ही सब इंस्पेक्टर मुन्नी देवी को पांच हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.

फिलहाल, आरोपी सब इंस्पेक्टर मुन्नी देवी को कोर्ट में पेश किया गया. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.”

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

चलती कार में अचानक लगी आग, अंदर बैठे थे चार सवार

चलती कार में अचानक लगी आग, अंदर बैठे थे...

हिमाचल 12वी रिजल्ट : छात्राओं से ज्यादा फेल हुए छात्र

44 हजार लडक़ों में से नौ हजार, 42 हजार...

ISRO का PSLV-C61/EOS-09 मिशन रह गया अधूरा, तीसरा चरण पार नहीं कर पाया रॉकेट

हिमखबर डेस्क पृथ्वी अवलोकन उपग्रह ईओएस-09 को ले जाने वाला...