विजिलेंस ने रिश्वत लेते पकड़ा जेई, ठेकेदार से बिल पास करने को मांगे थे इतने रुपए।
ऊना – अमित शर्मा
विजिलेंस ऊना ने नगर परिषद मैहतपुर-बसदेहड़ा के कनिष्ठ अभियंता को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। कनिष्ठ अभियंता एक ठेकेदार के बिल बनाने को लेकर रिश्वत की मांग कर रहा था।
उक्त ठेकेदार की शिकायत पर विजिलेंस टीम ने सोमवार को कनिष्ठ अभियंता को गिरफ्तार कर लिया है। विजिलेंस ने आरोपित कनिष्ठ अभियंता के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण (संशोधित) अधिनियम 2018 की धारा 7 के तहत मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
डीएसपी फिरोज खान के बोल
विजिलेंस विभाग के डीएसपी फिरोज खान ने बताया कि बसदेहड़ा निवासी प्रदीप कुमार ने अपनी शिकायत दी थी। इसमें प्रदीप कुमार ने बताया था कि नगर परिषद मैहतपुर-बसदेहड़ा का जेई उसके लंबित बिल को मंजूरी देने के लिए 20 हजार रुपए रिश्वत की मांग कर रहा था।
शिकायत आने के बाद विजिलेंस विभाग ने जाल बिछा दिया। जब शिकायतकर्ता पैसे देने के लिए गया, तो विभागीय टीम ने कनिष्ठ अभियंता को रंगे हाथों धर दबोचा। विजिलेंस की टीम ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।