पटवारी ने जमीन की रजिस्टरी की सेटलमेंट करवाने के एवज से 50 हजार रुपये मांगे थे। 40 हजार में सौदा तय हुआ था।
बिलासपुर, सुभाष चंदेल
हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में एक पटवारी को विजिलेंस ने 40 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक बिलासपुर जिले के झंडूता विस क्षेत्र के झबोला के पटवारी ने दसलेहड़ा के एक व्यक्ति से जमीन की रजिस्टरी की सेटलमेंट करवाने के एवज से 50 हजार रुपये मांगे थे। 40 हजार में सौदा तय हुआ था।
शिकायतकर्ता ने इसकी जानकारी विजिलेंस को दी। गुरुवार को विजिलेंस की टीम ने पटवारी को 40 हजार रुपये लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।