विकास खण्ड रैत के अंतर्गत बीडीसी चुनावी परिणाम कुछ इस प्रकार रहे।

--Advertisement--

शाहपुर, नितिश पठानियां

हिमाचल प्रदेश में पंचायती राज चूनावों में आज बीडीसी पद की मतगणना हुई समाप्त। जिसमें विकास खण्ड रैत के अंतर्गत कुल 26 बीडीसी बार्डों में चुनावी परिणाम कुछ इस प्रकार रहे।

 

*बार्ड 1 हार बोह से अश्वनी कुमार 490 वोट के साथ विजयी हुए।*

*बार्ड 2 दरिणी में से सुमना देवी 1209 वोट के साथ विजयी हुई।*

*बार्ड 3 कुठारना से मनोज कुमार 575 मतों के साथ विजयी हुए।*

*वार्ड 4 करेरी से रोमिता देवी 950 वोट के साथ विजयी हुई।*

*बार्ड 5 सराह से विजय कुमार 1038 वोट के साथ विजयी हुए।*

*बार्ड 6 ढुगियारी से अंजना कुमारी 899 वोट के साथ विजयी हुई।*

*बार्ड 7 भड़ियाड़ा से कुशला देवी 606 वोट के साथ विजयी हुई*

*वार्ड 8 अम्बाडी से सुरिंद्र कुमार 531 वोट के साथ विजयी हुए।

*वार्ड 9 से रंजीत सिंह 669 वोट से विजयी हुए।*

*वार्ड 10 तत्वानी-मछियाल से अनुराधा 1237 वोट के साथ विजयी हुई।*

*वार्ड 11 बसनूर से गणेश कुमार 962 वोट से विजयी हुए।*

*बार्ड 12 ठारु-दूरगेला से मोनी बाला धीमान 1146 वोट के साथ जीती।*

*वार्ड 13 डडम्ब से पुन्नु 866 वोट के साथ विजयी हुए।*

*वार्ड 14 चडी से अनिता विजयी हुई।*

*वार्ड 15 बंडी से विजय कुमार 957 वोट से विजयी हुए।*

*वार्ड 16 घरोह से सुनील कुमार 1002 वोट से विजयी हुए।*

*बार्ड 17 सुधेड़ से अनुराधा 1139 वोट के साथ जीती*

*बार्ड 18 मनेई से कतक चन्द 1095 वोट के साथ बिजय हुए।

*बार्ड 19 से तम्मन्ना 893 वोट के साथ विजयी हुई।*

*बार्ड 20 हरनेरा से रश्मा देवी 759 वोट के साथ जीती.*

*बार्ड 21 मंझग्रा से मधु कुमारी 1192 वोट के साथ जीती।*

*बार्ड 22 डोहव से उषा 738 वोट के साथ जीती।*

*बार्ड 23 कैरी से आशा देवी 598 वोट के साथ जीती।*

*बार्ड 24 प्रेई से हितेश 674 वोट के साथ जीते।*

*बार्ड 25 भनाला से देस राज 1045 वोट के साथ विजय हुए।*

*बार्ड 26 रेहलु से रचना देवी 759 वोट के साथ जीती।*

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शातिरों के जाल में फंसा व्यक्ति, APK फाइल पर क्लिक करते ही हजाराें रुपए का लग गया चूना

हिमखबर डेस्क  साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के तहत ऑनलाइन...