रैत, अंशुल दिक्षित
2021 के नवनिर्वाचित प्रधानों , उप प्रधानों ओर बीडीसी सदस्यों को रविवार के दिन विकास खण्ड रैत के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के प्रांगण में एसडीएम शाहपुर डॉ मुरारी लाल ने शपथ ग्रहण कराई इस दौरान एसडीएम शाहपुर ने सभी प्रितिनिधियो को सम्बोधित करते हुए कहा कि जनता ने उन्हें चयनित कर इस पद पर सृजित किया है ।
तथा प्रतिनिधियों का भी उतना ही दायित्व बनता है कि सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी जनहित योजनाओं को लोगो के घर द्वार तक पहुचाए ताकि लोगो को इसका सीधा सीधा लाभ मिल सके और गाँव के विकास को गति मिल सके ।
उन्होंने कहा कि विकास और जनहितैषी कार्यो के लिए प्रशासन हर स्तर पर पंचायतों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करने के लिए ततपर है वही स्वछता अभियान में भी पंचायतों को अपनी मुख्य भागीदारी निभाने को कहा गया।