विकास खंड नूरपुर की ग्राम पंचायत वासा में उचित मूल्य की दुकान के लिए आवेदन आमंत्रित, 06 फरवरी 2026 तक कर सकते हैं आवेदन।
नूरपुर – स्वर्ण राणा
जिला नियंत्रक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले, कांगड़ा पुरूषोतम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि विकास खंड नूरपुर की ग्राम पंचायत वासा के वार्ड नम्बर-02 में उचित मूल्य की दुकान के संचालन हेतु पात्र इच्छुक अभ्यर्थियों, संस्थाओं से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि इसके लिए सहकारी सभाएं, महिलाओं द्वारा संचालित समूह, एकल नारी, दिव्यांगजन, भूतपूर्व सैनिक, शिक्षित बेरोजगार व्यक्ति जिसके परिवार से कोई सरकारी सेवा में न हो इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
आवेदक की आयु 18 से 45 वर्ष के मध्य होनी चाहिए तथा दसवीं पास शैक्षणिक योग्यता व अन्य निर्धारित योग्यताओं को पूरा करना अनिवार्य है।
जिला नियंत्रक ने स्पष्ट किया कि एक ही परिवार के एक से अधिक सदस्य को दुकान का आवंटन नहीं किया जाएगा। इसके अतिरिक्त ग्राम पंचायत, पंचायत समिति, जिला परिषद, नगर निकायों, विधानसभा अथवा लोकसभा के निर्वाचित प्रतिनिधि तथा उनके परिवार जन, आटा मिल के स्वामी तथा अवयस्क आवेदन के पात्र नहीं होंगे।
उन्होंने बताया कि आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे। इच्छुक अभ्यर्थी विभागीय पोर्टल https://emerginghimachal.hp.gov.in पर जाकर 06 फरवरी 2026 तक आवेदन कर सकते हैं।
निर्धारित तिथि के उपरांत प्राप्त किसी भी आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा। आवेदन के साथ सभी आवश्यक दस्तावेजों को स्व-सत्यापित कर अपलोड करना अनिवार्य होगा।
अधिक जानकारी के लिए इच्छुक अभ्यर्थी कार्य दिवसों में कार्यालय जिला नियंत्रक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले, कांगड़ा (धर्मशाला) से संपर्क कर सकते हैं अथवा दूरभाष नंबर 01892-222877 पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

