कंडाघाट – आरपी ठाकुर
75 वें राज्य स्तरीय वन महोत्सव तथा पौधारोपण अभियान के तहत सोलन विधानसभा क्षेत्र में कण्डाघाट उपमंडल की ग्राम पंचायत तुंदल के रुडा में वन विभाग के इस कार्यक्रम की अध्यक्षता हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिtक न्याय एवं अधिकारिता और सैनिक कल्याण मंत्री डॉ कर्नल धनीराम शांडिल ने की।
इस कार्यक्रम में बेमिबार से लाईव जुड़कर मुख्यमंत्री सहित प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों के कार्यक्रम देखे गए। पौधारोपण के बाद अपने सम्बोधन में कर्नल शांडिल ने कहा कि विकास के साथ वनों के विस्तार को प्राथमिकता देने की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण करना जितना जरुरी है उससे अधिक जरुरी है उसकी देखरेख और संरक्षण करना। उन्होंने कहा कि वनों का विस्तार प्रदेश सरकार की प्राथमिकता में शामिल है और इसमें 60 प्रतिशत फलदार पौधे लगाए जाएगे।कर्नल शांडिल ने इसके लिए आम लोगों के सहयोग का आह्वान किया।
इस मौके पर उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा, एसपी गौरव, डीएफओ एचके गुप्ता, प्रथम गर्ल एनसीसी सोलन से कर्नल संजय शांडिल उनके अधिकारी व कैडिट, कांग्रेस प्रदेश महासचिव रमेश ठाकुर ब्लॉक अध्यक्ष संजीव ठाकुर, पार्टी के वरिष्ठ नेता नरायण सिंह, इंद्र सिंह, ज्ञान कश्यप वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी, अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी, सीनियर सेकेण्डरी स्कूल कल्होग के इको क्लब और शिक्षक,कई पंचायतों के वर्तमान और पूर्व पंचायत प्रतिनिधि और क्षेत्र के ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। रूडा में वन विभाग विभिन्न प्रजातियों के तीन सौ पौधे लगा रहा है।