वाहन पंजीकरण फर्जीवाड़े में 15 लोगों के खिलाफ दायर होगी चार्जशीट, एक महिला कर्मी की तलाश, पढ़ें मामला

--Advertisement--

पालमपुर, राजीव जस्वाल

आरएलए पालमपुर के वाहन पंजीकरण फर्जीवाड़े को लेकर पुलिस मामले में संलिप्त 15 लोगों के खिलाफ न्यायालय में याचिका दायर करने की तैयारी कर रही है। हालांकि मामले में अभी तक सिर्फ तीन ही गिरफ्तारियां हुई हैं, लेकिन गलत तरीके से वाहन पंजीकृत करवाने में 15 लोगों का हाथ था, जिसकी सूची एवं आरोपों के प्रमाण पुलिस ने एकत्रित किए हैं।

इसमें मुख्य आरोपित रविंद्र जोकि एसडीएम कार्यालय पालमपुर में तैनात था। इसके अलावा यहां कार्यालय में आउटसोर्स पर फोटो स्टेट का काम करने वाली एक महिला कर्मचारी की भी पुलिस तलाश कर रही है। 18 फरवरी 2021 को दर्ज हुई एफआईआर में पुलिस ने करीब दो माह बाद अब चार्जशीट तैयार की है। फर्जीवाड़े की जांच के दौरान पुलिस ने अभी तक छह गाड़ियों को जब्त किया है, जबकि तीन आरोपितों को भी गिरफ्तार किया जा चुका है।

यहां बता दें कि पुलिस ने मामले में अभी तक बेंगलुरू, दिल्ली और चंडीगढ़ से छह महंगी गाड़ियों को जब्त कर लिया था, जिसमें एक करीब पौने दो करोड़ की बीएमडब्यू गाड़ी भी है। मामले में अरविंद कुमार, पवन कुमार और अनिल कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

बताया जा रहा है कि पालमपुर में पंजीकृत हुई 110 में से 104 गाड़ियां देश के कई राज्यों में जा चुकी हैं। जिन तक पहुंचना पुलिस के लिए भी अभी आसान नहीं है, जबकि बताया जाता है कि प्रदेश में कई जगह पर हुए वाहन पंजीकरण फर्जीवाड़े में केवल पालमपुर में ही एफआइआर दर्ज हुई है।

डीएसपी पालमपुर अमित शर्मा ने कहा पुलिस ने मामले की चार्जशीट तैयार कर ली है, जिसे जल्द न्यायालय में पेश किया जाएगा। यह चार्जशीट फिलहाल पंद्रह लोगों के खिलाफ है। कहा कि पुलिस ने दफा 420, 457, 468 व 471 के तहत चार्जशीट दायर की है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शातिरों के जाल में फंसा व्यक्ति, APK फाइल पर क्लिक करते ही हजाराें रुपए का लग गया चूना

हिमखबर डेस्क  साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के तहत ऑनलाइन...