काँगड़ा- राजीव जस्वाल
हिन्दू सर्व समाज भगवान वाल्मीकि उत्सव व सामाजिक संगठन काँगड़ा द्वारा इस बार पहली बार काँगड़ा शहर में भगवान वाल्मीकि जयंती को उत्सव क रूप में मनाने जा रहे है| 20 तारीख को भगवान वाल्मीकि की मूर्ति स्थापित पुरे हिन्दू सनातन रीति रिवाज द्वारा स्थापित की जाएगी.
इस पावन बेला पर संगठन क़े महासचिव विनय गुप्ता अपने स्व.पिता कमल किशोर गुप्ता की पुण्य स्मृति में भगवान वाल्मीकि की भव्य मूर्ति संगमरमर की राजस्थान से बन कर आ रही जिसकी स्थापना 20 को की जाएगी ओर उसके बाद भव्य समारोह होगा.ओर 22 को गुरुद्वारा में लंगर लगेगा. इस उदेश्य की पूर्ति क़े लिए आज संगठन द्वारा मूर्ति स्थापना स्थल पर भूमि पूजन किया गया|
इस मौका पर एस डी एम काँगड़ा श्री अभिषेक वर्मा व उनके साथ संगठन क़े अध्यक्ष रिशू शर्मा.महासचिव विनय गुप्ता.कोषाध्यक्ष सुदेश सहोंतरा.कार्यकारिणी सदस्य अभियंता अजय खट्टा. जिला वाल्मीकि सभा पंजीकृत व अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा हिमाचल क़े प्रदेश अध्यक्ष पी एन चटवाल. संगठन क़े सदस्य सुदेश काका सुमन महाशा व अन्य विशेष रूप से उपस्थित थे|