मंडी- नरेश कुमार
हिमाचल जिला मंडी की दसेहड़ा पंचायत मे जमीन विवाद को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वाइरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि जमीनी विवाद इस कदर बड गया की दो गुट एक दूसरे की जान पर खेलने उतर आये। यह जमीन विवाद दसेहड़ा पंचायत के देश राज व उनके परिवार के सदस्यों के साथ हुआ।
देश राज के सुपुत्र अनिल कुमार ने बताया की उनकी जमीन पर वार्ड मेंबर जबरदस्ती से कब्जा करने की कोशीश कर रही थी हालांकि जमीन विवाद को आपस मे सुलझाया जा सकता था। किंतु वार्ड मेंबर किसी की नही सुनी और देखते ही देखते यह मामला मारपीट मे तव्दिल् हो गया।
दोनों पक्षों मे जमकर हाथापाई हुई। हाथापाई मे देश राज के परिवार पर वार्ड मेंबर द्वारा हमला किया गया। जिसमे देश राज की पत्नी को गंभीर चोटे आई। देश राज के सुपुत्र अनिल कुमार ने कहा की गाँव के विकास के लिए वार्ड मेंबर चुना जाता है। किंतु जिस तरह दसेहड़ा पंचायत की वार्ड मेंबर ने व्यवहार किया बो उचित नही है।
अनिल कुमार ने हिमाचल प्रदेश सरकार व सथानिय प्रसाशन से गुहार लगाई है कि इस तरह के मेंबर को मेंबरशिप पद से तुरंत प्रभाब से हटाया जाए और कठोर कार्यवाही करते हुए शिकायत करता को न्याय व्यवस्था प्रदान करे।