वायुसेना में अफसर भर्ती का बिगुल बजा, रजिस्ट्रेशन शुरू, नौ दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे युवा
हिमखबर डेस्क
भारतीय वायुसेना ने सोमवार से एफकैट-1 2026 के लिए आवेदन प्रक्रिया आधिकारिक रूप से शुरू कर दी है। यह परीक्षा उन युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है, जो फ्लाइंग अफसर या ग्राउंड ड्यूटी शाखाओं में अफसर रैंक पर वायुसेना का हिस्सा बनना चाहते हैं।
आधिकारिक पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन लिंक सक्रिय कर दिया गया है। एफकैट देश की उन प्रमुख परीक्षाओं में से हैं, जो न सिर्फ एक शानदार करियर का रास्ता खोलती है, बल्कि युवाओं को सम्मान और अनुशासन से भरपूर जीवन देती है। इस बार का नोटिफिकेशन भी कई अहम बिंदुओं के साथ जारी किया गया है, जिसमें फ्लाइंग, ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल) और ग्राउंड ड्यूटी (नॉन टेक्निकल) शाखाओं में आवेदन आमंत्रित किए हैं। ऑनलाइन फॉर्म भरने की लास्ट डेट नौ दिसंबर निर्धारित की है।
साथ ही एनसीसी स्पेशल एंट्री के जरिए फ्लाइंग ब्रांच के लिए अलग कोटा भी उपलब्ध है, जहां कुल सीटों के 10 प्रतिशत हिस्से को सीडीएसई और एफकैट दोनों की वैकेंसी से जोड़ा जाता है। इस बार की भर्ती खास इसलिए भी है, क्योंकि फ्लाइंग ब्रांच में प्रतियोगिता तीव्र होने के बावजूद एनसीसी स्पेशल एंट्री के जरिए योग्य उम्मीदवारों के लिए अतिरिक्त रास्ते खुले हुए हैं।
वायुसेना ने पे स्केल, भत्तों और ट्रेनिंग सुविधाओं में लगातार सुधार किया है, जिससे यह करियर और भी आकर्षक बन जाता है। दूसरी ओर, तकनीकी और नॉन टेक्निकल दोनों ग्राउंड ड्यूटी शाखाओं में भी अच्छी संख्या में अवसर मौजूद हैं।
ऐसे करें आवेदन
एफकैट-1 2026 के लिए आवेदन पूरी तरह ऑनलाइन मोड में स्वीकार किए जा रहे हैं। आवेदन के लिए सबसे पहले पर जाएं। होमपेज पर दिखाई देने वाले क्लिक हेयर विकल्प पर क्लिक करें। अपनी व्यक्तिगत और शैक्षणिक जानकारी भरें। डॉक्यूमेंट अपलोड कर शुल्क जमा करें। सबमिट करते ही आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा। आवेदन करने की आखिरी तारीख 14 दिसंबर निर्धारित है।
टे्रनिंग में मासिक स्टाइपेंड
ट्रेनिंग अवधि के दौरान फ्लाइंग कैडेट्स को 56,100 रुपए मासिक स्टाइपेंड मिलेगा, जो प्रशिक्षण के लिहाज से देश के शीर्ष भत्तों में से एक है। ट्रेनिंग पूरा करने के बाद ऑफिसर रैंक पर शुरुआती वेतन 56,100 से 1,77,500 रुपए के बीच तय है, जिसमें विभिन्न भत्ते और मिलिट्री सेवाओं के लाभ शामिल हैं।
डिंडीगुल में दी जाएगी ट्रेनिंग
एफकैट के जरिए चयनित उम्मीदवारों को हैदराबाद के मशहूर डिंडीगुल एयरफोर्स एकेडमी में ट्रेनिंग दी जाती है।


