कांगड़ा जिला के प्रमुख मंदिरों को विकसित करने को बनेगा मास्टर प्लान, मंदिर मार्गों में अतिक्रमण हटाने को उचित कदम उठाने के दिए निर्देश
हिमखबर डेस्क
उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि कांगड़ा जिला के प्रमुख शक्तिपीठों सहित सरकार द्वारा अधिकृत मंदिरों के विकास तथा सौंदर्यीकरण के लिए मास्टर प्लान तैयार किया जाएगा इस बाबत सभी उपमंडलाधिकारियों को इस दिशा में त्वरित कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं।
शुक्रवार को एनआईसी के सभागार में मंदिर न्यासों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि ज्वालामुखी मंदिर के सौंदर्यीकरण के विकास तथा सौंदर्यीकरण के लिए एनआईटी हमीरपुर के विशेषज्ञों के सहयोग से मास्टर प्लान तैयार करने के लिए संपर्क किया गया है।
इसी तरह से चामुंडा तथा ब्रजेश्वरी, डमटाल मंदिरों के लिए विशेषज्ञ एजेंसियों के साथ समन्वय स्थापित कर मास्टर प्लान तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि श्रद्वालुओं को बेहतर सुविधाएं प्रदान की जा सकें और भविष्य में भी मंदिर परिसरों के उचित रखरखाव की दृष्टि से कार्य किया जा सके।
उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कांगड़ा के ब्रजेश्वरी धाम की वाण गंगा में आरती आरंभ करने के लिए भी उपयुक्त कदम उठाने के दिशा निर्देश दिए गए हैं इसके साथ ही ज्वालामुखी के भैरव तथा अष्टभुजा तथा तारा देवी मंदिर के उचित रखरखाव के लिए भी आवश्यक निर्देश हैं।
सभी मंदिरों में चरणबद्व तरीके से ऑनलाइन लंगर बुकिंग और ऑनलाइन दर्शन जैसी डिजिटल सेवाएं भी सुविधा शीघ्र ही आरम्भ की जाएगी। पारंपरिक पूजा पद्धति में गुणवत्ता लाई जाए और मंदिरों का विकास डिजिटल व व्यवस्थित रूप से हो।
उपायुक्त हेमराज बैरवा ने मंदिर के चढ़ावे इत्यादि के रखरखाव की ओर भी विशेष ध्यान देने तथा नियमित तौर पर भंडारण कक्ष का निरीक्षण करने के निर्देश भी संबंधित मंदिर अधिकारियों को दिए गए हैं। उन्होंने प्रमुख मंदिर मार्गों पर अतिक्रमण हटाने के लिए भी कारगर कदम उठाने के लिए कहा है ताकि श्रद्वालुओं को किसी भी तरह से आवाजाही में दिक्कत नहीं हो।
इस अवसर पर मंदिर न्यासों के माध्यम से संचालित किए जा रहे गौसदनों को लेकर भी विस्तार से चर्चा की गई। उन्होंने मंदिर न्यासों में ऑडिट पैरास के निपटारे के लिए भी उचित कदम उठाने के लिए कहा गया है इसके साथ मंदिरों में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने के दिशा निर्देश भी दिए गए।
ये रहे उपस्तिथ
इस अवसर पर एडीएम शिल्पी बेक्टा, एसडीएम ज्वालामुखी संजीव कुमार, एसडीएम इंदौरा, एसडीएम बैजनाथ, एसडीएम धर्मशाला तथा मंदिर अधिकारी उपस्थित थे।

