हिमखबर डेस्क
सीमा सुरक्षा बल ने अटारी-वाघा सीमा पर आयोजित होने वाले दैनिक रिट्रीट समारोह के समय में बदवाल की घोषणा की है। इससे पहले यह कार्यक्रम प्रतिदिन शाम 6:30 बजे से सात बजे तक होता था, लेकिन 15 अगस्त के बाद से इसे शाम छह बजे से साढ़े छह बजे के बीच आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।
बीएसएफ अधिकारियों के अनुसार यह निर्णय मौसम की बदलती स्थिति को देखते हुए लिया गया। अधिकारियों ने कहा कि समय में बदालव करने से इस आयोजन को देखने के लिए आने वाले पर्यटकों एवं आगंतुकों को अधिक सुविधा होने की उम्मीद जतायी गयी है।