
परागपुर – आशीष कुमार
जसवां प्रागपुर में राजनीति चर्चा आजकल जोरो पर है इसी बीच वरिष्ठ कॉग्रेसी कार्यकर्ता लव कंवर को भी लोगो के बीच अच्छा समर्थन मिल रहा है।
लव कवर लगातार जनता के साथ सम्पर्क में है लोगो की समस्याओं को सुलझा रहे है उनका युवाओं के साथ अच्छा तालमेल देखने को मिल रहा है। सूत्रों की माने तो उनका नाम भी टिकट के आवदेन के लिए पैनल में चला हुआ है।
स्थानीय जनता की भी बात करे तो अधिकतर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का भी कहना है कि पार्टी जिसको टिकट देगी उसका समर्थन करँगे। उधर लव कंवर भी लोगो का विस्वास जीतने में लगातार कामयाब हो रहे है ।
