वन विभाग में जेई सिविल के 11 पदों की भर्ती डिनोटिफाई, जानें पूरा मामला

--Advertisement--

हमीरपुर – हिमखबर डेस्क

राज्य चयन आयोग हमीरपुर ने वन विभाग के इलेक्ट्रिकल विंग में भरे जाने वाले जेई सिविल के 11 पदों की भर्ती को डिनोटिफाई कर दिया है। वन विभाग का इलेक्ट्रिकल विंग बंद होने की चर्चाओं के बीच यह फैसला लिया गया है। ऐसे में अब पेपर लीक प्रकरण के चलते करीब दो साल से जांच में उलझी यह भर्ती परीक्षा पूरी नहीं की जाएगी।

बता दे कि 36 अभ्यर्थियों ने लिखित परीक्षा को पास किया था। 26 मई 2022 को भंग हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने विभिन्न विभागों में 1508 पदों को भरने की अधिसूचना जारी की थी। इसमें पोस्ट कोड 970 के 11 पद भी शामिल थे। 8616 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था।

इनमें से 7177 अभ्यर्थियों के आवेदन सही पाए गए। लिखित परीक्षा में 5524 अभ्यर्थियों ने भाग लिया, जबकि 1653 अभ्यर्थी परीक्षा से अनुपस्थित पाए गए। इसके बाद पात्र अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच भी कर ली गई थी, लेकिन दिसंबर 2022 में पेपर लीक मामला सामने आ गया।

नवगठित आयोग में लंबित भर्तियों के नतीजे घोषित किए जा रहे हैं, लेकिन कैबिनेट सब कमेटी ने इस पोस्टकोड का नतीजा घोषित करने की अनुमति नहीं दी है। जब वन विभाग ने इस भर्ती को डिनोटिफाई करने के लिए पत्राचार किया तो आयोग ने सरकार से इस विषय पर अनुमति मांगी। कानून विभाग से सलाह लेने के बाद सरकार की अनुमति से राज्य चयन आयोग ने भर्ती को डिनोटिफाई कर दिया है।

राज्य चयन आयोग हमीरपुर सचिव विक्रम महाजन के बोल 

राज्य चयन आयोग हमीरपुर के सचिव विक्रम महाजन का कहना है कि वन विभाग ने भर्ती को वापस ले लिया है। अभ्यर्थियों की परीक्षा फीस रिफंड होगी या नहीं, इस पर कोई फैसला नहीं हुआ है।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

हिमाचल में 200 डाॅक्टर और 12 पर्यावरण अधिकारी होंगे भर्ती, लोकसेवा आयोग ने मांगे आवेदन

हिमखबर डेस्क हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य विभाग में 200 डाॅक्टरों की...

गेल इंडिया में ऑफिसर लेवल की ढेरों वैकेंसी, दो लाख से ऊपर सैलरी

हिमखबर डेस्क भारत की महारत्म कंपनी गेल इंडिया लिमिटेड...

गोल्डन टेंपल के बाहर सुखबीर सिंह बादल पर जानलेवा हमला

गोल्डन टेंपल के बाहर सुखबीर बादल पर जानलेवा हमला,...