वन विभाग को मिले 48 नए रक्षक, प्रधान मुख्य अरण्यपाल ने प्रशिक्षुओं को किया सम्मानित

--Advertisement--

सात माह का प्रशिक्षण पूरा, प्रधान मुख्य अरण्यपाल डा. पवनेश ने प्रशिक्षुओं को किया सम्मानित

शिमला – नितिश पठानियां 

हिमाचल वन विभाग को 48 नए रक्षक मिल गए हैं। प्रशिक्षुओं ने सात माह का प्रशिक्षण कार्यक्रम पूरा कर लिया है। प्रशिक्षण पूरा होने के बाद इन्हें वन वृत्तों में तैनाती दे दी गई है।

प्रधान मुख्य अरण्यपाल (वन बल प्रमुख) वन विभाग डा. पवनेश कुमार शर्मा ने सभी प्रशिक्षुओं को वनों की रक्षा के लिए सजग रहने और ईमानदारी से अपनी ड्यूटी निभाने का आह्वान किया। उन्होंने सभी उत्तीर्ण प्रशिक्षुओं को प्रमाणपत्र, मेडल और ट्रॉफी वितरित की।

प्रशिक्षण हासिल करने वाले सभी वनरक्षक दस वन वृत्तों बिलासपुर, चंबा, धर्मशाला, हमीरपुर, कुल्लू, मंडी, नाहन, रामपुर, सोलन और वन्यप्राणी शिमला थे।

इस मौके पर 74वें बैच के शैक्षिक में प्रथम वन मंडल नूरपुर के अमित कुमार, कुनिहार वनमंडल के शुभम अवस्थी द्वितीय और वनमंडल बिलासपुर के रोहित राणा तीसरे स्थान पर रहे।

12 किलोमीटर मैराथन दौड़ प्रतियोगिता में वनमंडल पांगी के कुशल कुमार प्रथम, वनमंडल नूरपुर के जसविंदर सिंह दूसरे और वन मंडल नूरपुर के विक्रमजीत सिंह तीसरे स्थान पर रहे।

छह किलोमीटर हाफ मैराथन दौड़ प्रतियोगिता में वन मंडल रेणुकाजी के सत्यपाल प्रथम, वनमंडल पालमपुर के नवीन कुमार दूसरे और वन मंडल हमीरपुर के संत राम छाजटा रहे।

सत्र के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार वनमंडल पांगी के कुशल कुमार को दिया गया। 74वें बैच के सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षु का पुरस्कार कुनिहार वनमंडल के शुभम अवस्थी को दिया गया।

ये रहे उपस्थित 

इस मौके पर वन प्रशिक्षण संस्थान चायल की ओर से मुख्यातिथि वन प्रशिक्षण संस्थान चायल के संयुक्त निदेशक मोहित दत्ता, अरण्यपाल और निदेशक वन प्रशिक्षण संस्थान बसु कौशल, वन मंडल अधिकारी नालागढ़ विकल्प यादव, मोहित और अश्वनी, वन राजिक तारा , रीना, वनीता, अनिल और भरत, उपवन, मोहित और संदीप सहित अंकुश, सुमेश, वैशाली, बंधू और अनुज उपस्थित रहे।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

सिरमौर भाजपा अध्यक्ष पद की दौड़ : जातीय समीकरणों पर हो रहा है विचार

सिरमौर - नरेश कुमार राधे  सिरमौर में भाजपा के प्रदेश...

मंडी के मशहूर शहनाई वादक सूरजमणी को मरणोपरांत प्रेरणा पुरस्कार

मंडी - अजय सूर्या  हिमाचल प्रदेश के पहले वेटर्न जर्नलिस्ट...