वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, खैर की अवैध लकड़ी से लदी पिकअप गाड़ी जब्त

--Advertisement--

देहरा – शिव गुलेरिया

वन संपदा की रक्षा के लिए चल रहे अभियान के तहत नगरोटा सूरियां रेंज में वन विभाग ने बीती रात एक बड़ी कार्रवाई करते हुए खैर की लकड़ी काे अवैध तरीके से ले जा रही पिकअप गाड़ी को पकड़ा है। यह कार्रवाई नगरोटा सूरियां रेंज अधिकारी सुरेंद्र सैनी के नेतृत्व में अमल में लाई गई।

मिली जानकारी के अनुसार विश्वसनीय सूचना के आधार पर वन विभाग की टीम ने मंगलवार देर रात करीब 2:30 बजे धार क्षेत्र में नाकाबंदी कर संदिग्ध पिकअप गाड़ी काे जांच के लिए रोका। जब वाहन की जांच की गई तो उसमें अवैध रूप से काटी गई खैर की लकड़ियां लदी हुई पाई गईं।

पिकअप गाड़ी में खैर के कुल 40 मौछे बरामद की गए, जिसका आयतन 1.243 घन मीटर और बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 3.5 लाख रुपए बताई जा रही है। वन विभाग ने तुरंत पिकअप गाड़ी को जब्त कर लिया है और मामले में दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ भारतीय वन अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

डीएफओ देहरा सन्नी वर्मा के बोल

डीएफओ देहरा सन्नी वर्मा ने कार्रवाई की पुष्टि करते हुए कहा कि वन संपदा की अवैध कटान और तस्करी को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में इस तरह की तस्करी रोकने के लिए विभाग ने गश्त बढ़ा दी है और रात में भी टीमें सक्रिय रखी जा रही हैं।

उन्होंने आम जनता से अपील की कि अगर किसी को अवैध कटान या तस्करी की कोई भी सूचना मिलती है, तो वे तुरंत वन विभाग को सूचित करें ताकि प्राकृतिक संपदा को बचाया जा सके।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

मुख्यमंत्री ने केंद्रीय उड्डयन मंत्री को लिखा पत्र, कांगड़ा एयरपोर्ट के विस्तार को लेकर की यह मांग

  शिमला - नितिश पठानियां मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने केन्द्रीय...