घटासनी, भूषण गुरूंग
वन विभाग की और से घटासनी वीट के तहत ढूंढियारा बगला मे वन महोत्सब के तहत पौधा रोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
इसमे उपायुक्त डी सी राणा ने बतौर मुख्या अतिथि शिरकत की। इस दौरान डी सी राणा ने ढूंढियारा औऱ तुनुहट्टी में फलदार पौधा रोपण अभियान का शुभारंभ किया गया ।
इस दौरान उनके साथ आए हुए सभी अधिकारियों ने भी सात आठ फलदार पोधे रोपे। इनके साथ नैनिखड़ के विलेज फारेस्ट मैनेजमेंट के सदस्य और तुनुहट्टी पंचायत के प्रतिनिधियों द्वारा भी पौधा रोपण किया गया।
जिसमें आमला,हरड, भेड़ा,जामुन और नींबू आदि के लगभग 300 के करीब पौधा रोपे गए।
इसके बाद उपायुक्त द्वारा नैनिखड़ के पास बन रहे गोशाला के निर्माण कार्य का जायजा लिया।
इस मौके मे उपायुक्त दूनी चंद राणा, एस पी चम्बा अरुल कुमार,एसडीएम भटियात बच्चन सिंह,डीएफओ कमल भारती, बीडीओ भटियात वसीर खान,डी एस पी डलहौजी विशाल वर्मा,और आरो ज्ञान चंद के अलावा पंचायत प्रतिनिधि शामिल थे।