वन रैंक वन पेंशन की मांग पर 100 दिन होने पुर्व सैनिकों ने निकाली आक्रोश रैली- बालक राम शर्मा

--Advertisement--

वन रैंक वन पेंशन की बिसंगतियां को दुरुस्त करने की मांग व धरना-प्रदर्शन के 100 दिन पुरे होने पर जिले बिलासपुर के सैनिकों ने शहीद स्मारक से एसी टु डीसी के दफ्तर तक निकाली आक्रोश रैली, एसी टु डीसी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति,माननीय प्रधानमंत्री जी और माननीय रक्षा मंत्री जी भेजे ज्ञापन,एसडीएम अवकाश पर थे, वैटरन सुरेश कुमार को जिलाध्यक्ष की दी कमाण्ड और वैटरन सुबेदार रामानंद को जिला सह प्रभारी नियुक्त किया गया, अध्यक्ष व वाईस चेयरमैन वैटरन बालक राम शर्मा ने जिलाध्यक्ष सुरेश कुमार व जिला सह प्रभारी को पुष्पगुछ भेंटकर बधाई दी उनका स्वागत किया।

बिलासपुर 30 मई – सुभाष चंदेल

युनाइटेड फ्रंट ऑफ एक्स सर्विसमैन संयुक्त मोर्चे के वाईस चेयरमैन व हिमाचल प्रदेश पूर्व सैनिक कल्याण एंव विकास समिति अध्यक्ष और जिला प्रभारी वैटरन कैप्टन बालक राम शर्मा की अध्यक्षता आक्रोश रैली का आयोजन हुआ.

वाईस चेयरमैन युनाइटेड फ्रंट ऑफ एक्स सर्विसमैन शर्मा ने बताया कि वन रैंक वन पेंशन की मांग को लेकर और राष्ट्रीय युनाइटेड फ्रंट ऑफ एक्स सर्विसमैन की वाईस काल पर आज शहीद स्मारक चंगर सैक्टर जिला बिलासपुर में जिले के सैनिकों ने अपनी मांगों के लेकर और धरना-प्रदर्शन करते हुए 100 दिन पुरे होने पर आक्रोश व्यक्त करते हुए आक्रोश रैली निकाली.

इससे पहले शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर व 2 मिन्ट का शांतिमौन रखकर देश उन युद्धवीरों को याद करते हुए हार्दिक श्रध्दांजलि अर्पित की. जिन्होंने देश के प्राणों की आहुति दी है और आज भी प्राणों को आहुति दे रहे हैं. देश की सीमाओं पर ढाल बनकर खड़े हैं. हर आपात स्थिति या हर आपदा पर सैनिकों बली का बकरा बनाया जाता है.

शहीद स्मारक पर जय जवान अमर जवान के नारों से जिला बिलासपुर में आसमान गुंजायमान रहा सैनिक एकता जिंदाबाद भारत माता की जय के साथ आक्रोश रैली निकाली।

जिला बिलासपुर के वैटरन सैनिकों ने वन रैंक वन पेंशन की मांग पत्र जो एसडीएम को देना था एसडीएम अवकाश होने पर ज्ञापन एसी टु डीसी को सौंपा गया ज्ञापन एसीटुडीसी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी और रक्षा-मंत्री राजनाथ सिंह को भेजा गया।

वैटरन वाईस चेयरमैन शर्मा ने ज्ञापन देने के बाद सर्किट हाउस में मीटिंग की मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए बताया कि जो वैटरन सैनिकों ने आक्रोश रैली की हिस्सा बने उनका धन्यवाद किया मीटिंग मेें सभी वैटरन सैनिकों ने सर्वसम्मति से वैटरन सुरेश कुमार को आज जिलाध्यक्ष नियुक्त किया सभी वैटरन सैनिकों ताली बजाते हुए बधाई दी और सुबेदार रामानंद को जिला सहप्रभारी नियुक्त किया हमारे पास जिलाध्यक्ष और सह प्रभारी न होने से काम प्रोग्राम में परेशानी आ रही थी और प्रदेशाध्यक्ष के आदेशानुसार जिलाध्यक्ष सुरेश कुमार को बनाया गया.

नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष सुरेश कुमार व जिला सहप्रभारी रामानंद को बधाई देते हुए पुष्पगुछ भेंटकर स्वागत किया जिलाध्यक्ष सुरेश कुमार ने बताया कि मुझे जो पदभार दिया गया मैं बखुबी निभाऊंगा और कंधे से कंधा मिलाकर काम करुंगा मैं वैटरन सैनिकों व वीर नारी वीरांगनाओं की समस्याओं के हमेशा तत्पर रहुंगा मुझे जिम्मेदारी देने के लिए अध्यक्ष के साथ सबका धन्यवाद करता हुं।

सदस्य अध्यक्ष वैटरन बालक राम शर्मा, उपाध्यक्ष रामानंद, सुबेदार सीताराम, सुबेदार रतन लाल, सचिव सुबेदार ईश्वर दास, सुबेदार मेजर प्रेम सिंह, सुबेदार सीताराम, सुबेदार रणजीत सिंह,सुबेदार सुरेश कुमार, कैप्टन सुभाष चंद्र, सुबेदार मेजर शालिग्राम, हवलदार सुरेश कुमार, सुबेदार नानक चंद, सुबेदार रामलाल, सुबेदार प्रकाश चंद शर्मा, सुबेदार बालक राम ठाकुर, हवलदार चमेल सिंह,दिनेश कुमार, हवलदार रतन लाल, हवलदार कश्मीर सिंह, अमर सिंह और जिले के बहुत से वैटरन सैनिकों ने बढ़चढ़कर भाग लिया और अध्यक्ष ने धन्यवाद के साथ मीटिंग की समाप्त करने की घोषणा की।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शातिरों के जाल में फंसा व्यक्ति, APK फाइल पर क्लिक करते ही हजाराें रुपए का लग गया चूना

हिमखबर डेस्क  साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के तहत ऑनलाइन...