वन मंडल डलहौजी द्वारा वनों में आग की रोकथाम के दृष्टिगत मॉक ड्रिल का आयोजन

--Advertisement--

डलहौजी/चम्बा – भूषण गुरूंग 

वन मंडल डलहौजी द्वारा वनों में आग की रोकथाम के दृष्टिगत एक मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। भटियात विधानसभा क्षेत्र के गांव बगढार में वन विभाग द्वारा आयोजित इस माक ड्रिल में एनडीआरफ नूरपुर की 14 वीं बटालियन के अलावा अग्निशमन विभाग, पशुपालन विभाग, जल शक्ति विभाग तथा पुलिस विभाग सहित बड़ी संख्या में स्थानीय क्षेत्र वासियों ने भी हिस्सा लिया।

मॉक ड्रिल के दौरान जंगल की आग को एक आपदा के रूप में दर्शाते हुए एनडीआरएफ ने आग को नियंत्रित करते हुए जान माल के नुकसान को न्यूनतम करने वारे अपनी भूमिका निभाई।

इस दौरान पुलिस विभाग द्वारा कानून व्यवस्था बनाए रखने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका को दर्शाया, जबकि अग्निशमन विभाग द्वारा आग को नियंत्रण करने के विभिन्न तौर तरीकों को प्रदर्शित किया गया।

आयोजन के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए डीएफओ डलहौजी रजनीश महाजन ने बताया कि वनों में आगजनी की घटनाएं आपदा की श्रेणी में आती हैं जिससे कई बार जान माल के नुकसान की संभावना भी रहती है।

उन्होंने बताया कि बगढार में आयोजित मॉक ड्रिल के दौरान विभिन्न विभागों के अलावा क्षेत्र के लोगों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया तथा उन्हें वनों में आग की घटनाओं की रोकथाम के अलावा ऐसी स्थिति में जान माल के नुकसान से बचने के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।

रजनीश महाजन ने बताया कि इस मॉक ड्रिल के दौरान विभिन्न विभागों का आपसी समन्वय काबिले तारीफ रहा।

इस अवसर पर एनडीआरएफ की ओर से उप निरीक्षक मनोज कुमार, पुलिस विभाग की ओर से सहायक उप निरीक्षक देवेंद्र कुमार, अग्निशमन विभाग की ओर से प्रभारी अनिल कुमार, पशु चिकित्सा अधिकारी योगिता ढाका, जल शक्ति विभाग के कनिष्ठ अभियंता अजय महाजन, वन विभाग की रेंज ऑफिसर राहुल ठाकुर अनिल कुमार, बरयाम सिंह शहीद कई अन्य विभागों की अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

हिमाचल आपदा प्रभावित राज्य घोषित, विधानसभा में मुख्यमंत्री ने की घोषणा

शिमला - नितिश पठानियां  हिमाचल सरकार ने डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट...