बकलोह – भूषण गूरूंग
आज घटासनी पंचायत मे मामूल वीट के वन अधिकारीयो के द्वारा लोगो को वनों को आग से कैसे बचाया जाए उसके बारे लोगो को जागरूप किया।डिप्टी रेंजर चंद्र भान के अगुवाई मे ये कार्य कर्म रखा गया ।
इस मे लोगो को ये बताया गया कि 15 अप्रैल से वन विभाग का फायर सीजन शुरू होने वाला जा रहा है। इस के लिए लोगो को वन विभाग की और से आज घटासनी पंचायत के ग्राम सभा में पंचायत के लोगो को किस तरह से अपने आसपास के वनों को आगजनिक घटना से बचाए जाए उसके बारे मे विस्तार से बताया गया।
और जो इस घटना के बारे मे वन विभाग को गुप्त जानकारी देता है। तो उनका नाम गुप्त रखा जायेगा और वन विभाग की ओर से सूचना देने वाले को इनाम भी दिया जायेगा।
कियो की लोग अपने स्वार्थ के लिए रात के अंधेरे मे वनों को आग की भेट चड्डा कर भाग जाते है। इस के लिये वन विभाग की और से एक विशेष टीम का गठन किया गया है ।
वनों को आग से बचाने के लिये बकलोह रैंज के अंतर गत आने वाले वन मामूल, वलेरा, कुड़ी, होभार, मठोलु, ककीरा, तारागढ़, बकलोह, तुनुहट्टी, कटोरी नैनीखड़, मैल, संधारा, समलेऊ,आदि के लिये वन विभाग की और से डिप्टी रेंजर 11,वन पाल 3,और13 फायर वाचर रखे गए है।
जो इस सभी वनों को आग से बचाने के लिए दिन रात निगरानी करेगे। साथ ही तीसरी आँख और ड्रोन की सहायता ली जायेगी।
यदि कही भी रात के समय में वनों में आग दिखाई दे तो इस नंबर में जानकारी दे आरओ वनपरिक्षेत्र बकलोह राहुल ठाकुर 9805583158 में संपर्क करे।