लौह पुरुष सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर युवाओं में एकता, देशभक्ति और कर्तव्य भावना जगाएगा सरदार@150 यूनिटी मार्च: ध्रुव डोगरा

--Advertisement--

धर्मशाला, 9 अक्तूबर – हिमखबर डेस्क

युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा माय युवा भारत विभाग के माध्यम से 6 अक्तूबर, 2025 से सरदार@150 यूनिटी मार्च का शुभारंभ किया गया है। यह राष्ट्रव्यापी अभियान लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती को समर्पित है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य देश के युवाओं में राष्ट्रीय एकता, देशभक्ति और कर्तव्यनिष्ठा की भावना को सशक्त बनाना है।

उप निदेशक, मेरा युवा भारत, ध्रुव डोगरा ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि इस अभियान के अंतर्गत युवाओं के बीच सामूहिकता, सहयोग, अनुशासन और सेवा भावना को प्रोत्साहित करने के लिए विविध गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं।

उन्होंने बताया कि जिला कांगड़ा में 8 से 10 किलोमीटर लंबी पदयात्रा निकाली जाएगी, जिसमें बड़ी संख्या में युवा स्वयंसेवक, छात्र-छात्राएँ तथा स्थानीय नागरिक भाग लेंगे। इस पदयात्रा  के माध्यम से सरदार पटेल के योगदान, राष्ट्र निर्माण में उनकी भूमिका और राष्ट्रीय एकता के संदेश को जन-जन तक पहुँचाया जाएगा।

पदयात्रा से पूर्व युवाओं को इस अभियान से जोड़ने हेतु विद्यालयों और महाविद्यालयों में विविध प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाएंगी, जिनमें निबंध लेखन, वाद-विवाद प्रतियोगिता, संगोष्ठी और नुक्कड़ नाटक प्रमुख हैं। इन आयोजनों का उद्देश्य युवाओं में संवाद, विचार और देशभक्ति की चेतना को सशक्त बनाना है।

इसके अतिरिक्त अभियान के दौरान योग एवं स्वास्थ्य शिविरों, स्वच्छता अभियानों और समाज सेवा गतिविधियों का भी आयोजन किया जाएगा, जिससे युवाओं में स्वस्थ जीवन शैली, पर्यावरण संरक्षण और जनकल्याण की भावना विकसित हो सके।

उप निदेशक ध्रुव डोगरा ने कहा कि “सरदार@150 युनिटी मार्च” केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि युवाओं को अपने राष्ट्र के प्रति कर्तव्यनिष्ठ और उत्तरदायी नागरिक बनने की प्रेरणा देने वाला एक जन आंदोलन है। उन्होंने युवाओं से इस अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आहवान किया ताकि सरदार पटेल के ‘एक भारत, मजबूत भारत’ के स्वप्न को साकार किया जा सके।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

रेड क्रॉस शिविर में 69 लोगों ने किया रक्तदान

मंडी, 16 अक्तूबर - हिमखबर डेस्क  ंरेड क्रॉस सोसाइटी मंडी...

आपात परिस्थितियों में सीपीआर से बचाई जा सकती है किसी की जान

भोरंज के मिनी सचिवालय में सीपीआर पर आयोजित किया...

आंगनबाड़ी सहायिकाओं के साक्षात्कार 28 से 30 अक्तूबर को रैत में होंगे आयोजित

शाहपुर, कांगडा व धर्मशाला उपमंडल की कुछ पंचायतों के...