सिरमौर- नरेश कुमार राधे
पांवटा साहिब उपमंडल के तहत पडऩे वाले ग्राम लोहगढ़ में भूमि विवाद को लेकर दोनों पक्षों के बीच डंंडे व ईंटे चलीं। ये विवाद आंगन पक्का करने को लेकर विवाद उपजा था। दोनों पक्षों की तरफ से माजरा पुलिस थाना में क्रास मारपीट का मामला दर्ज कराया गया है।
शिकायतकर्ता साधूदीन(38) निवासी लोहगढ़, हरिपुरखोल तहसील पांवटा साहिब ने शिकायत में बताया कि जब यह अपने भाई आलमगीर, भाभी फरमीदा व इसकी पत्नी बानो के साथ अपने आंगन को पक्का करने के लिए कंकरीट डाल रहे थे।
तभी इसके चाचा के पुत्र डंडे लेकर पहुंचे, जिन्होंने उसकी जमीन में हिस्सा बताकर बहसबाजी व गाली गलौज शुरू कर दी। इसके बाद उन्होंने डंडे व ईंटे फैंक कर मारी।
वहीं, दूसरे पक्ष की तरफ से इमरान निवासी लोहगढ़, डाकघर हरिपुर खोल ने मामला दर्ज करवाया है, जिसमें कहा कि ताया के लड़कों के साथ जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद है, जमीन मुश्तर के खाते की है।
जमीनी विवाद के चलते पंचायत में बैठक बुलाई गई थी। पंचायत में रास्ते के विवाद को सुलझाने की बात करते हुए बीच में मारपीट की गई।
डीएसपी पांवटा साहिब बीर बहादुर ने मामले की पुष्टि की है।