लोक कलाकारों ने गीत-संगीत और नाटक से दिया वन संरक्षण का संदेश

--Advertisement--

ग्राम पंचायत घलूं और ग्राम पंचायत धनेटा में आयोजित किए जागरुकता कार्यक्रम

हिमखबर डेस्क

आगामी गर्मी के सीजन में वनों को आग से बचाने के लिए जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) द्वारा आरंभ किए गए विशेष जागरुकता अभियान के तहत शनिवार को विकास खंड नादौन की ग्राम पंचायत घलूं और ग्राम पंचायत धनेटा में जागरुकता कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

इन कार्यक्रमों के दौरान सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से संबद्ध सांस्कृतिक दल नटराज कला मंच के लोक कलाकारों ने गीत-संगीत और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को वन एवं पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। नटराज कला मंच के अध्यक्ष राजीव जस्सल के नेतृत्व इन लोक कलाकारों ने बताया कि वनों को आग से बचाना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है।

लोक कलाकारों ने बताया कि कई बार स्थानीय लोग झाड़ियों-कांटों इत्यादि को साफ करने के लिए वनों में आग लगा देते हैं, जिससे वन संपदा और पर्यावरण को भारी नुक्सान पहुंचता है। इससे केवल पेड़-पौधे ही नहीं, बल्कि कई जीव-जंतु भी आग की भेंट चढ़ जाते हैं। वनों की आग से निकलने वाले धुएं से वायु प्रदूषित हो जाती है। पेड़-पौधे नष्ट होने से भूमि का कटाव भी बढ़ जाता है।

राजीव जस्सल ने लोगों से आग्रह किया कि वे गर्मियों के दिनों में जंगल के आसपास कहीं भी आग न लगाएं। घर के आसपास की सभी सूखी झाड़ियां को साफ कर दें। जंगल से गुजरते वक्त जली हुई बीड़ी-सिगरेट न फेंके। जंगल में अगर आग लग जाए तो टॉल फ्री नंबर 1077 पर या अग्निशमन विभाग के नंबर 101 पर सूचित करें। जंगल की आग को हरी झाड़ियों की टहनियां तोड़कर इनसे बुझाने की कोशिश करें।

ग्राम पंचायत घलूं में आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय प्रधान सुनील कौशल, वार्ड पंच देवराज, मुकेश, लता, सीमा, सचिव सुरेंद्र कुमार, ग्राम पंचायत धनेटा के कार्यक्रम में प्रधान मधु बाला, वार्ड पंच किशोर शर्मा, रेणु बाला, अनीता चड्ढा, प्रसिद्ध समाजसेवी भारत भूषण और अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे। उन्होंने डीडीएमए के इस जागरुकता अभियान की काफी सराहना की।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

रेड क्रॉस शिविर में 69 लोगों ने किया रक्तदान

मंडी, 16 अक्तूबर - हिमखबर डेस्क  ंरेड क्रॉस सोसाइटी मंडी...

आपात परिस्थितियों में सीपीआर से बचाई जा सकती है किसी की जान

भोरंज के मिनी सचिवालय में सीपीआर पर आयोजित किया...

आंगनबाड़ी सहायिकाओं के साक्षात्कार 28 से 30 अक्तूबर को रैत में होंगे आयोजित

शाहपुर, कांगडा व धर्मशाला उपमंडल की कुछ पंचायतों के...