बद्दी, सुभाष
लुमिनस पावर टेक बद्दी जोकि समय समय पर समाजिक कार्यों में अपना योगदान देती रहती है ने आज विक्ट्री इंडिया नेशनल आर्गेनाईजेशन के माध्यम से एसडीएम ऑफिस नालागढ़ व तहसीलदार ऑफिस नालागढ़ में N95 मास्क वितरित किये। इसके अलावा कंपनी ने इससे पहले एसपी ऑफिस बद्दी व इंडस्ट्रियल डिपार्टमेंट में भी मास्क वितरित किये थे । एसपी बद्दी, एसडीम नालागढ़ ने भी कंपनी के समाजिक कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि हम लुमिनस पावर टेक बद्दी का तहे दिल से धन्यवाद करते हैं।
लुमिनीस पावर टेक बद्दी की ओर से प्लांट हेड एन के खन्ना ने कहा कि हम इससे पहले भी इस तरह के सामाजिक कार्य करते रहते हैं और आगे भी निरंतर करते रहंगे । इस अवसर पर कम्पनी से प्लांट हेड एन के खन्ना, पवन कंबोज, एचआर पुनीत ठाकुर व संस्था से प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर मुनीष कुमार व रजनीश आंगरा उपस्थित रहे ।