वारदात देर रात करीब डेढ़ बजे की है। सुबह सात बजे पुलिस को जानकारी मिली है। जांच के दौरान पुलिस को मुल्लांपुर में गांव पंडोरी में एक कैश वैन मिल गई है। पुलिस के अनुसार उसमें दो हथियार भी मिले हैं।
पंजाब – भूपेंद्र सिंह राजू
पंजाब के औद्योगिक शहर लुधियाना में शनिवार को कम से कम 10 सशस्त्र लोगों द्वारा एक निजी फर्म के कार्यालय से सात करोड़ रुपये की भारी नकदी लूट ली गई।
आपको बता दें, लुधियाना के राजगुरु नगर में एटीएम में कैश जमा करवाने वाली कंपनी सीएमएस से करीब सात करोड़ रुपये की ये लूट हो गई है। लुटेरे कंपनी की ही वैन में कैश लेकर भाग गए।
वारदात देर रात करीब डेढ़ बजे की है। सुबह सात बजे पुलिस को जानकारी मिली है। जांच के दौरान पुलिस को मुल्लांपुर में गांव पंडोरी में एक कैश वैन मिल गई है। पुलिस के अनुसार उसमें दो हथियार भी मिले हैं।
पुलिस कमिश्नर मनदीप सिंह सिद्धू ने मीडिया को बताया कि राजगुरु नगर के पास स्थित कैश मैनेजमेंट फर्म ‘सीएमएस कंपनी’ के दफ्तर में लूटपाट हुई है। उन्होंने कहा कि आमतौर पर कंपनी के 15 कैश वैन वहां तैनात रहते हैं।
पुलिस ने बदमाशों द्वारा लूटा गया एक कैश वैन भी बरामद कर लिया है। लूट की घटना को अंजाम देने से पहले घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी को नष्ट करने वाले बदमाशों की तलाश में पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है।